दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़े : एनपी सिंह
राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार बीआरसी...
चित्रकूट। राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार बीआरसी सभागार विकासखंड रामनगर में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की द्वितीय एक दिवसीय काउंसलिंग की गई। कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग छात्र, छात्राओं के 50 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों की भांति सम्मानजनक जीवन जीने के हकदार हैं। घर में ऐसा माहौल बनाएं कि दिव्यांगता की मानसिकता से निकलकर सामान्य बच्चों की भांति अपने जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित हो। शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास, दिव्यांगता के अनुरूप विभिन्न प्रकार के उपस्कारों के वितरण के संबंध में जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े : ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी परीक्षा में 20 विद्यार्थी सफल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर से रिसोर्स पर्सन के रूप में उपलब्ध डॉ रामपाल ने अभिभावकों को दिव्यांगता के कारण, उसके प्रकार, सावधानियां तथा स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं के संबंध में बताया। स्पेशल एजुकेटर संजय कुमार पांडेय एवं गुड़िया रानी ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, नेशनल ट्रस्ट एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराया। कार्यक्रम में कार्यालय सहायक राकेश कुमार पांडेय, आनंद कुमार सिंह, प्रदीप कुमार पांडेय, आकाश कुमार रैकवार, दयाशंकर वर्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : भाजपा ने आरक्षण पर शुरू कर दिया डाका डालना : अनुज यादव
यह भी पढ़े : नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जागरुक
यह भी पढ़े : प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करायें उद्यमियों की समस्याएं : डीएम
यह भी पढ़े : चित्रकूट : कोतवाली पुलिस ने चार बाइको समेत चार शातिरों को किया गिरफ्तार