भाजपा ने आरक्षण पर शुरू कर दिया डाका डालना : अनुज यादव

समाजवादी पार्टी ने भभई गांव में पीडीए चौपाल लगाई...

Feb 1, 2024 - 00:39
Feb 1, 2024 - 00:42
 0  2
भाजपा ने आरक्षण पर शुरू कर दिया डाका डालना : अनुज यादव

चित्रकूट। समाजवादी पार्टी ने भभई गांव में पीडीए चौपाल लगाई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुज सिंह यादव ने कहा कि भाजपा मायावी सरकार है। आज गरीबों कों सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज नहीं मिल रहा है। महंगाई आसमान छू रही है। इस भीषण महंगाई में गरीबों कों अपने बच्चों कों पढ़ाने के लाले पड़े हुये है। 

यह भी पढ़े : नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जागरुक

किसान अन्ना मवेशियों से अपनी फसल नहीं बचा पा रहा है। पिछड़े समाज के आरक्षण में भाजपा सरकार ने डाका डालना चालू कर दिया है। शुरुवात शैक्षणिक संस्थानों से चालू भी कर दिया है। पूर्व प्रवक्ता सुभाष पटेल ने कहा कि वर्तमान हुकूमत देश कों बाबा साहब के बनाये संविधान से नहीं चलाना चाह रही है। यें बात देश का हर तबका जान चुका है। इस अवसर पर छात्र नेता रोहित यादव, पूर्व प्रधान राम प्रसाद वर्मा, अजय निषाद, गौतम वर्मा, अनूप यादव, बब्बू सिंह आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़े : प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करायें उद्यमियों की समस्याएं : डीएम

यह भी पढ़े : चित्रकूट : कोतवाली पुलिस ने चार बाइको समेत चार शातिरों को किया गिरफ्तार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0