"ऑपरेशन सिंदूर" पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया में झलक रही है बौखलाहट : केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा...

राहुल गांधी पर लगाया सेना के पराक्रम पर सवाल खड़े करने का आरोप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता ने न सिर्फ आतंक के अड्डों को ध्वस्त किया, बल्कि कांग्रेस नेतृत्व को मानसिक रूप से आहत भी किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बयान इस बात की गवाही देते हैं कि पार्टी देश की रक्षा नीति और सेना के पराक्रम को लेकर बौखलाहट में है।
श्री मौर्य ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जिन्हें उन्होंने 'अराजकता का दूसरा नाम' बताया, भारत की सेनाओं द्वारा आतंकवाद के खिलाफ की गई निर्णायक कार्रवाई से दुखी हैं क्योंकि भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाकर पाकिस्तान को सुकून देने की कोशिश कर रही है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, "यदि गांधी परिवार को भारतीय सेना पर विश्वास होता, तो दशकों से आतंक झेल रहे कश्मीर की स्थिति वैसी नहीं होती, जैसी कांग्रेस ने छोड़ी थी।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाओं को पहले से अधिक सुरक्षित बताया और कहा कि यही बात कांग्रेस को असहज कर रही है।
श्री मौर्य ने कहा कि "नई भारत नीति न आतंक को सहती है, न आतंकवादियों की मानसिकता को बढ़ावा देती है। अब भारतीय सेना हर वार का जवाब अपनी शर्तों पर देती है, और पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एकजुट खड़ा है।"
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रवादी कदमों का विरोध कर देशविरोधी ताकतों को बल देने का कार्य किया है। लेकिन अब देश बदल चुका है और आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक रुख अपनाया जा चुका है।
What's Your Reaction?






