कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ट्रेन से ललितपुर पहुंची
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में खाद की समस्या के चलते चार किसानों की मौत हो गई। किसानों के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस..
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में खाद की समस्या के चलते चार किसानों की मौत हो गई। किसानों के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को सुबह साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से सात बजे ललितपुर पहुंची।
यह भी पढ़ें - आईआईटी कानपुर में लगा ड्रोन मेला, कृषि क्षेत्र में होगी तरक्की
कांग्रेसियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, राष्ट्रीय सचिव व बिहार प्रभारी बृजलाल खाबरी, बुंदेलखंड प्रभारी प्रदीप नरवाल राष्ट्रीय महासचिव व मध्य प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में प्रियंका गांधी का स्वागत किया। वह स्टेशन से सीधे कार से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंची। जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा कस्बा पाली में खाद नहीं मिलने व कर्ज के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले किसान बल्लू पाल के घर पहुंचेंगी हैं। वहां वह मृतक प्रदर्शनकारियों किसानों के परिवार जनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाएंगी। उसके बाद वह मप्र के दतिया स्थित मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन के लिए जाएंगी और वहां से वह हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें - लखनऊ से गोरखपुर के लिए प्रतिदिन चलेंगी 42 रोडवेज बसें
यह भी पढ़ें - अक्षय और कैट की सूर्यवंशी का गाना 'मेरे यारा' रिलीज, दिखी जबरदस्त रोमांटिक कमेस्ट्री
हि. स