सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर एसपी से शिकायत

सोशल मीडिया पर आजकल किसी न किसी पार्टी के नेता पर अशोभनीय टिप्पणी कर वाहवाही लूटने की कोशिश की जाती है...

May 18, 2021 - 04:57
May 18, 2021 - 05:07
 0  4
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर एसपी से शिकायत

सोशल मीडिया पर आजकल किसी न किसी पार्टी के नेता पर अशोभनीय टिप्पणी कर वाहवाही लूटने की कोशिश की जाती है। ऐसे लोगों के  खिलाफ कार्रवाई न होने से उनके हौसले बढ़ रहे हैं। आज भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर पार्टी के एक नेता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया को तेज करने का लिया अहम फैसला

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव राजेंद्र कुमार यादव ने पुलिस अधीक्षक बांदा को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि बालू यादव निवासी कैथ का पुरवा ग्राम गंछा थाना कोतवाली नगर बांदा ने अपनी फेसबुक आईडी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गलत  फोटो लगाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है साथ ही हिंदू मुस्लिम के विवाद को फैलाने की टिप्पणी लगातार लिख रहा है।

वह इस तरह की  अमर्यादित टिप्पणी कई बार कर चुका है जिससे  पार्टी कार्यकर्ताओं में गहरा को आक्रोश व्याप्त है। ऐसी टिप्पणियों से पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को आघात पहुंचा है।

यह भी पढ़ें - झांसी समेत बुन्देलखण्ड के सभी जिलों में तूफान ताऊते का दिखा असर

बताते चलें कि जिस कार्टून को पार्टी नेता ने दर्शाया है उसमें सोनिया गांधी और  राहुल गांधी तथा मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव का कार्टून बनाया गया है लेकिन सपा नेता ने शिकायती पत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सोनिया गांधी का उल्लेख नहीं किया है।समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र कुमार यादव इस मामले में पुलिस अधीक्षक से दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर कोई न कर सके।

यह भी पढ़ें - 18 वर्ष से अधिक आयु के टीकाकरण से युवाओं में दिखा उत्साह

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0