चित्रकूट : यूपी में सरकार बनाने की कामना को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लगाई कामदगिरि की परिक्रमा

भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी..

चित्रकूट : यूपी में सरकार बनाने की कामना को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लगाई कामदगिरि की परिक्रमा

भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मनोकामनाओं के पूरक भगवान श्री कामतानाथ के द्वार पर माथा टेका।

साथ ही धर्म नगरी के जगदाचार्य मदन गोपाल दास महाराज सहित प्रमुख साधु संतों का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत की कामना को लेकर कामदगिरि पर्वत की पंचकोसी परिक्रमा लगाई गई। पूरी परिक्रमा के दौरान सपाइयों ने जमकर भगवान श्री कामतानाथ जी के जयकारे लगाये। परिक्रमा के दौरान पथ पर दुकानदारों ने उनसे मुलाकात की तो उन्होंने भरोसा दिया की दुकानों को स्पष्ट करने नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - लखनऊ : लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने की आदत छोड़ दें अखिलेश यादव : भाजपा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का काफिला शुक्रवार की सुबह भीषण कोहरे के बीच कर्वी स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगाला से निकले और सीधे भगवान कामतानाथ के दरबार में पहुंचे।

कामदगिरि प्रमुख के महंत जगदाचार्य संत मदन गोपाल दास ने पूर्व मुख्यमंत्री को विधिवत भगवान श्री कामतनाथ की पूजा अर्चना कराई। इसके बाद सपा मुखिया ने 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक जीत की कामना को लेकर कामदगिरि पर्वत की पंचकोसी परिक्रमा शुरू की।

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश : छह आईपीएस और 31 पीपीएस अफसरों का तबादला

उनके साथ पार्टी प्रवक्ता एमएलसी सुनील सिंह साजन, शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो। बी। पांडेय, पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल, पूर्व प्रत्याशी डॉ निर्भय सिंह पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवशंकर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष भैयालाल यादव सहित सैकड़ों समर्थकों की भीड़ भी पड़ी।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भगवान श्री कामतनाथ और जय सियाराम के जयंतों के बीच पंचकोशी परिक्रमा पूरी की। इसी दौरान खोही की जलेबी वाली गली में करीब दस मिनट तक वह रुकी रही। इस दौरान दुकानदारों के साथ बैठकर चाय पी और उनकी समस्या को सुना। गया केशरवानी, महेश केशरवानी, छोटू तिवारी और गणेश तिवारी आदि दुकानदारों ने अतिक्रमण अभियान के तहत दुकानों उजाड़े जाने की समस्या को बताया।

यह भी पढ़ें - बाँदा : ठंड से बचाव के लिए डीएम ने 900 कंबल बांटे

इस पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव ने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि किसी भी कीमत पर उनकी दुकानों को खराब नहीं किया जाए। परिक्रमा के दौरान उन्होंने कामतानाथ प्राचीन द्वार, तीसरे मुखारबिंद, बरहा हनुमान मंदिर, भरत मिलाप सहित कई प्रमुख मंदिरों में दर्शन किए।

इससे पूर्व गुरुवार की शाम लक्ष्मण पहाड़ी में उनके शासनकाल में स्वीकृत 15 करोड़ के रोपवे का निरीक्षण किया गया। साथ ही परिक्रमा में दुकानों से लकड़ी के खिलौने और डमरू को खरीदा गया। पूर्व सीएम के दौरे को लेकर दबावों में खासा उत्साह है। पूर्व सीएम चित्रकूट में आयोजित पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में समापन सत्र में शिरकत करने के लिए आये हुए हैं।

यह भी पढ़ें - प्रदेश में ड्राई रन का फाइनल अभियान 11 जनवरी, 2021 को चलाया जायेगा

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0