शिविर में किशोरियों को लगाया गया एचपीवी टीका
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मानिकपुर में आकांक्षा समिति के तत्वावधान में समिति की अध्यक्ष डा....

चित्रकूट। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मानिकपुर में आकांक्षा समिति के तत्वावधान में समिति की अध्यक्ष डा तनुषा टीआर के नेतृत्व में 9 से 14 वर्ष तक के किशोरियों को कई प्रकार के कैंसर के बचाव के लिए एचपीवी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सौ किशोरियों को टीका लगाया गया। एचपीवी टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने किशोरी स्वास्थ्य की अहम चुनौतियां, शारीरिक बनावट और अपने को कैसे स्वस्थ्य रखे पर स्मार्ट क्लास लेते हुए विस्तार से चर्चा की। जिस प्रकार से सर्वाइकल कैंसर बढ़ रहा है इसको देखते हुए आज की आवश्यकता है कि प्रत्येक किशोरी को एचपीवी का टीका लगाया जाए। मानिकपुर अति पिछड़ा क्षेत्र है जहाँ पर आकांक्षा समिति के प्रयास द्वारा जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। ताकि हर व्यक्ति अपनी बच्ची को सही समय पर टीका लगवा सके और कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बच सके। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एमके जतारिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आरके करवरिया, चिकित्सा अधीक्षक डा शेखर वैश्य, डॉ पवन सिंह, डॉ विजय चौधरी खण्ड शिक्षा अधिकारी व एएनएम अनीता, प्रीति, प्रियंका एवं स्टाफ नर्स आकाक्षा आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






