चित्रकूट पुलिस ने महाराष्ट्र में बंधक 14 मजदूरों का कराया मुक्त
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर गिरेन्द्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सरैंया तथा उनकी टीम..
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर गिरेन्द्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सरैंया तथा उनकी टीम द्वारा जनपद लातूर महाराष्ट्र में चित्रकूट जनपद के 14 कामगार मजदूरों को अवमुक्त कराया गया ।
गौरतलब है कि 25मार्च 2022 को थाना मानिकपुर में रामनरेश कोल पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम करौंहा थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट द्वारा एक लिखित प्रार्थना-पत्र इस आशय का दिया गया कि मेरा लड़का सुभाष व विक्रम सहित गांव के 19 अन्य लड़कों को चुन्नू दर्जी पुत्र रामलाल निवासी ग्राम रामपुर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट, काम करने हेतु 02 महीने पहले लातूर महाराष्ट्र ले गये थे। जहां से गये लोगों में से गांव के जगदीश कोल पुत्र कैलाश कोल, दिलीप कोल पुत्र भोला कोल सहित कुल 7 लोग वापस आ गये, बाकि अन्य वापस नहीं आये ।
यह भी पढ़ें - हरा गमछा हरा कुर्ता और हवाई चप्पल पहनने वाले अजब युवा विधायक की, गजब कहानी
पूंछताछ में जगदीश कोल ने बताया कि तुम्हारा लड़का सुभाष व विक्रम तथा गांव के अन्य गये लोगों को लातूर महाराष्ट्र में जहां काम करते हैं वहां से आने नहीं दे रहे हैं । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट से अनुमति प्राप्त कर चौकी प्रभारी सरैंया प्रवीण सिंह व आरक्षी अरुण यादव जनपद लातूर महाराष्ट्र जाकर शिकायतकर्ता के बेटों सहित कुल 14 मजदूरों को स्थानीय थाना पुलिस की मदद से कार्यस्थल से अवमुक्त कराकर मंगलवार को थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट लाया गया।
अवमुक्त कराये गये व्यक्तियों में सुभाष पुत्र रामनरेश कोल, विक्रम पुत्र रामनरेश कोल रामऔतार पुत्र बब्बू कोल, संजय कोल पुत्र भोला कोल, मिथुन कोल पुत्र रामकेश कोल श्रीचन्द्र कोल पुत्र गणेश, अभिशेक कोल पुत्र रामगरीब, आशीष कोल पुत्र शिवप्रसाद अभिशेक पाल उर्फ छोटुआ पुत्र जगप्रसाद, छेदीलाल पुत्र रामशरण, अनूप पुत्र लंगड़ कोल, विधायक कोल पुत्र बया, शिवकुमार पुत्र खेत्तू रोहित कोल पुत्र रामशरण निवासी ग्राम करौंहा थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट शामिल है।
यह भी पढ़ें - मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बने चित्रकूट के आशीष पटेल के प्रोफाइल के बारे में यहां जानिए
यह भी पढ़ें - चित्रकूट में 259 क्षय रोगी गोद लिए गए, मिशन 2025 के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं आईं आगे
#UPPolice #SPCkt श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में #चौकी_प्रभारी_सरैंया तथा उनकी टीम द्वारा जनपद लातूर महाराष्ट्र में चित्रकूट जनपद के 14 कामगार मजदूरों को अवमुक्त कराया गया । pic.twitter.com/h8K0WNel2s
— Chitrakoot Police (@chitrakootpol) March 29, 2022
#UPPolice
— Chitrakoot Police (@chitrakootpol) March 29, 2022
@chitrakootpol द्वारा जनपद लातूर महाराष्ट्र में चित्रकूट जनपद के 14 कामगार मजदूरों को अवमुक्त कराया गया जिसके सम्बन्ध में #SPCkt श्री धवल जायसवाल की बाईट । pic.twitter.com/W4bSvnseF0