ग्राम चौपाल : शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश, नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ग्रामीणों को दिलाई शपथ
सेवा भारती और विकास पथ सेवा संस्थान ने ग्राम अरछा बरेठी के पहाड़ी क्षेत्र में चौपाल लगाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण...

चित्रकूट। सेवा भारती और विकास पथ सेवा संस्थान ने ग्राम अरछा बरेठी के पहाड़ी क्षेत्र में चौपाल लगाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के तहत किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा नामित सदस्य और सेवा भारती के जिला महामंत्री राजकिशोर शिवहरे ने ग्रामीणों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि नशा परिवार और समाज दोनों को प्रभावित करता है। नशे से घर की मान-मर्यादा और आर्थिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। शिवहरे ने महिलाओं और बेटियों से अपील की कि वे अपने परिवार के पुरुषों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।
यह भी पढ़े : बाँदा : प्रतियोगी छात्र व लेखपाल के बेटे ने की खुदकुशी
स्वच्छता और स्वास्थ्य पर जोर
चौपाल में ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया। लोगों से आग्रह किया गया कि घर और आसपास सफाई रखें, खुले में शौच न करें, और कचरे को सही स्थान पर निपटाएं। प्लास्टिक, थर्माकोल, और डिस्पोजल गिलास के इस्तेमाल से बचने का सुझाव दिया गया।
शिक्षा और सरकारी योजनाओं की जानकारी
सेवा भारती के जिला प्रचार प्रमुख शंकर यादव ने बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि बच्चे ही देश और समाज के भविष्य हैं। ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
आहार और पोषण पर विशेष ध्यान
विकास पथ सेवा संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक लवलेश सिंह ने कहा कि सही आहार और स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है। रासायनिक खाद और कीटनाशकों का कम उपयोग करने और जैविक खाद अपनाने पर जोर दिया गया।
यह भी पढ़े : बाँदा : स्वास्थ्य शिविर में एक सैकड़ा मरीजों को निशुल्क परामर्श
कार्यक्रम की अन्य झलकियां
चौपाल में ग्रामीणों को जूस का नि:शुल्क वितरण किया गया। शिवहरे ने कहा कि पहले स्वयं नशा छोड़ें, तभी दूसरों को प्रेरित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त जीवन ही खुशहाल परिवार और स्वस्थ समाज की नींव है।
इस अवसर पर ग्राम के केवटन पुरवा, हीरालाल का पुरवा और नई दुनिया के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने नशामुक्त जीवन जीने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़े : नही रहे बीएचयू के कुलाधिपति न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय
What's Your Reaction?






