स्वास्थ्य शिविर में एक सैकड़ा मरीजों को निशुल्क परामर्श

शहर के जिला अस्पताल रोड पर स्थित काका दी फार्मेसी में एक निशुल्क स्वाथ्य शिविर का आयोजन किया गया...

Nov 18, 2024 - 05:06
Nov 18, 2024 - 05:07
 0  5
स्वास्थ्य शिविर में एक सैकड़ा मरीजों को निशुल्क परामर्श

बांदा। शहर के जिला अस्पताल रोड पर स्थित काका दी फार्मेसी में एक निशुल्क स्वाथ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में कानपुर हैलट, और रीजेंसी हॉस्पिटल में कार्यरत न्यूरो फिजिशियन डाक्टर सौरभ निगम ने एक सैकड़ा से ज्यादा मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया ।

यह भी पढ़े : नही रहे बीएचयू के कुलाधिपति न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय

डाक्टर सौरभ निगम ने बताया कि वह बांदा जनपद के बगल के जनपद महोबा के निवासी है। इसीलिए वह अपने जनपद और आसपास के जनपदों के लोगो की सेवा करना चाहते हैं। इसी मकसद से इस तरह के निशुल्क शिविरों में वह अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।

यह भी पढ़े : झांसी : मेडिकल अग्निकांड की वीरांगना : जलते बच्चों को बचाने के लिए इज्जत की नहीं की परवाह

इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजक प्रज्ज्वल रासनियाँ ने बताया कि हमारे जनपद में कोई न्यूरो फिजिशियन नही है। जब हमने डा. सौरभ निगम से बांदा में निःशुल्क कैम्प करने का प्रस्ताव रखा तो वह तुरन्त मान गए और उन्होंने आज हमारे जिले के एक सैकड़ा से ज्यादा मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया ।

डाक्टर सौरभ निगम 1 दिसम्बर 2024 फिर आएंगे और लोगों को फिर नि:शुल्क उपचार देंगे ।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0