प्रतियोगी छात्र व लेखपाल के बेटे ने की खुदकुशी

बांदा जिले के तिंदवारी कस्बे में रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने सीलिंग फैन में दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर जान दे...

Nov 18, 2024 - 05:37
Nov 18, 2024 - 05:39
 0  5
प्रतियोगी छात्र व लेखपाल के बेटे ने की खुदकुशी
फ़ाइल फोटो

बांदा। बांदा जिले के तिंदवारी कस्बे में रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने सीलिंग फैन में दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। निमंत्रण से सुबह घर लौटे पिता ने बेटे को फंदे पर लटकते देखा तो चीख निकल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े : बाँदा : स्वास्थ्य शिविर में एक सैकड़ा मरीजों को निशुल्क परामर्श

तिंदवारी थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित रामनगर में लेखपाल जगराम का पुत्र अभिषेक (25) घर पर रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पिता जगराम एक रिश्तेदारी में निमंत्रण में रविवार को बाहर चले गए थे। बेटा घर पर था सोमवार को सुबह जब वह घर लौटे तो कमरे में पंखे के सहारे दुपट्टे में फंदा से लटका शव मिला। यह देखते ही उनके मुंह से चीख निकल गई। उनके शोर शराबा को सुनकर पास पड़ोस के लोग आ गए। आनन-फानन में फंदा काटकर शव नीचे उतारा गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पिता से पूछताछ कर मौके पर जांच पड़ताल की।

यह भी पढ़े : नही रहे बीएचयू के कुलाधिपति न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय

पिता ने बताया कि उनका बेटा इस समय रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मैं निमंत्रण में चला गया था वापस लौटा तो बेटा फंदे पर लटका मिला। उन्होंने बताया कि बेटे को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी फिर भी न जाने उसने क्यों आत्मघाती कदम उठाया है। इस संबंध में थाना तिंदवारी के प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि घटना की जानकारी पिता द्वारा थाने में दी गई। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0