केन्द्रीय गृहमंत्री ने भारतरत्न नानाजी देशमुख को दी श्रद्धांजलि

दीनदयाल शोध संस्थान परिसर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित भाई शाह ने गुरुवार को भारतरत्न नानाजी देशमुख...

केन्द्रीय गृहमंत्री ने भारतरत्न नानाजी देशमुख को दी श्रद्धांजलि

एकात्म मानववाद व अंत्योदय की विचारधारा पर चल रहा देश : शाह

विपक्षियों पर साधा निशाना

संत मोरारी बापू के साथ रामायण दर्शन का किया लोकार्पण

मप्र सीएम ने गृहमंत्री को बताया छोटे वल्लभ भाई पटेल

चित्रकूट। दीनदयाल शोध संस्थान परिसर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित भाई शाह ने गुरुवार को भारतरत्न नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रंद्धाजलि दी। उन्होंने कहा कि नानाजी देशमुख व पं. दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद व अंत्योदय की जो विचारधारा रखी उसी पर आज देश चल रहा है। जनसंघ की स्थापना करने वाले इन दोनों विभूतियों ने जो साहित्य दिया उसे देश के विकास के लिए वेद पुराण भी कहा जा सकता है। कांग्रेस पर कई बार कटाक्ष कर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने विदेश सभ्यता से ही प्रेरित होकर देश की रक्षा, विदेश, शिक्षा, स्वास्थ्य व विकास की नीतियां बनाई इससे देश का बंटाधार हुआ। इसमें कहीं भी भारतीयता का असर नहीं रहा। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया तो विपक्ष बिखर गया। ऐसे समय में नानाजी व पं.दीनदयाल ने ही जयप्रकाश से मिलकर देश को बचाने की योजना बनाई। ऐसे में कांग्रेस हार गई इसके बाद से भाजपा का गठन हो गया और किसी की भी देश में दुबारा आपातकाल लागू करने की हिम्मत नहंीं पड़ी। जनसंघ व भाजपा के संस्थापकों का प्रयास ही है कि आज पूरी दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी है।

नानाजी ने महाराष्ट्र में जन्म लेने के बाद राजनीति क्षेत्र में भी लंबी लकीर खींची। इसके बाद यूपी को विकास का मॉडल बनाकर जिस चित्रकूट में भगवान श्रीराम ने वनवास का सर्वाधिक काल बिताया वहीं पर प्रवास किया। उनके ग्राम स्वावलंबन के मॉडल को देश के कई हिस्सों में अपनाया जा रहा है। देश मेें वह ऐसे इंसान रहे जिन्होंने बचपन से लेकर पूरा जीवन व मरणोपंरात भी अपने शरीर का एक एक अंग देश के नाम किया। इसी के चलते पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने उन्हें राष्ट्र ऋषि और भारत सरकार ने भारत रत्न दिया। अब देश में गांवों को गोकुल गांव बनाने का काम भी किया जा रहा है। शिक्षा में भारतीयता हो। वसुधैव कुटुंबकम और अंत्योदय से ही देश की तरक्की होगी। उन्होंने रामदर्शन के पुननिर्माण व पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण संत कथा वाचक मोरारी बापू के साथ मिलकर किया। मप्र के सीएम मोहन यादव ने कहा कि देश के विकास की सोच रखने वाले गृहमंत्री को छोटे बल्लभ भाई पटेल भी कहा जाता है। नानाजी सभी के लिए प्रेरणा कुंज रहे। इसके पूर्व मप्र के सीएम ने हेलीपैड पर गृहमंत्री का स्वागत किया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0