गंगा स्वच्छता की दिलाई शपथ, किया जागरुक
प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कुमार कटियार के दिशा निर्देशन में जिला गंगा समिति एवं रानीपुर टाइगर रिजर्व...

चित्रकूट। प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कुमार कटियार के दिशा निर्देशन में जिला गंगा समिति एवं रानीपुर टाइगर रिजर्व व वन्यजीव प्रतिपालक दिलीप कुमार और उप प्रभागीय वनाधिकारी राजीव रंजन सिंह के मार्गदर्शन पर गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत् सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता सहित गंगा स्वच्छता शपथ कार्यक्रम कम्पोजिट विद्यालय बनकट में सम्पन्न हुआ।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देवदत्त द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को सम्बोन्धित करते हुये कहा कि घर मुहल्ला में साफ सफाई आवश्यक है, क्योकि स्वच्छता ही स्वच्छ वातावरण की ओर ले जाता है। स्वच्छ वातावरण ही मानव के शरीर को स्वस्थ बनाये रखता है। इसी क्रम में गोपाल कृष्ण गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ने कहा कि करोड़ो लोग माँ गंगा एवं उसकी सहायक नादियों पर आश्रित है। मगर आज यह पवित्र नदी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। ऐसे में सभी को इस अभियान में जन सहभागिता निभानी पड़ेगी। विद्यालय के सहायक अध्यापक कप्तान सिंह ने कहा कि स्वयं तथा अपने परिवार एवं मुहल्ले में लोगो को जागरूक करें कि नदी को स्वच्छ बनाने में सहयोग दें। गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अर्न्तगत सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में 71 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें शशिकान्त प्रथम, आकांक्षा देवी द्वितीय और खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अंत में गंगा स्वच्छता शपथ दिलायी गयी। इस मौके पर शिक्षिका जया सिंह, मनोज यादव, मनोरमा सिंह आदि छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






