तीन दिवसीय नोडल शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

आउट ऑफ स्कूल के रूप में चिन्हित ऐसे बालक - बालिका जिनका नामांकन विद्यालय में शारदा ऐप के माध्यम से...

Dec 3, 2024 - 11:38
Dec 3, 2024 - 11:41
 0  5
तीन दिवसीय नोडल शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

चित्रकूट। आउट ऑफ स्कूल के रूप में चिन्हित ऐसे बालक - बालिका जिनका नामांकन विद्यालय में शारदा ऐप के माध्यम से किया गया है उन्हें आयु संगत कक्षा में नामांकित करने तथा कक्षा के अनुरूप अधिगम स्तर को प्राप्त कराने के उद्देश्य से समस्त विद्यालयों में शारदा ऐप के नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला बीआरसी रामनगर के सभागार में संचालित हो रही है।

यह भी पढ़े : महाकुम्भ की टेंट सिटी में मिलेगा पांच सितारा होटल जैसा अनुभव

कार्यशाला का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह द्वारा किया गया। इस तीन दिवसीय कार्यशाला को दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम चरण में 40-40 शिक्षकों के दो बैच संचालित किये जा रहे हैं। द्वितीय चरण की कार्यशाला 5 से 7 दिसंबर तक दो बैचों में संचालित होगी। जिसमें कुल 77 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। प्रथम बैच की कार्यशाला 4 दिसंबर तक संचालित होगी। जिसमें कुल 80 नोडल शिक्षक शिक्षिका प्रतिभाग कर रहे हैं। इन्हें आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित करने, उन्हें विद्यालय तक लाने, उनका आयु संगत कक्षा में प्रवेश करने तथा उस कक्षा के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के भीतर दक्षताएं प्राप्त करने की विधिओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से ऐसे बच्चे जो आउट ऑफ स्कूल के रूप में बीच की कक्षाओं में नामांकित होते हैं उन्हें अधिगम स्तर प्राप्त करने तथा शिक्षा के मुख्य धारा में जुड़ने में सुगमता प्राप्त होगी। नहीं तो ऐसे बच्चे अन्य बच्चों से अधिगम स्तर में पीछे रह जाते थे जिससे उनकी शिक्षा सदैव प्रभावित रहती थी।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में नया जिला : महाकुंभ मेला क्षेत्र को मिली विशेष पहचान

मास्टर ट्रेनर्स के रूप में संतोष कुमार मिश्र, राधेश्याम सिंह, अमित कुमार श्रीवास्तव, प्रेमचंद यादव एवं विष्णु कुमार द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह द्वारा समस्त प्रतिभागियों को मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा उसका उपयोग विद्यालय में नामांकित आउट ऑफ स्कूल बच्चों की शिक्षा को सुधारने तथा उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने में उपयोग लाने की अपील की गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0