महाकुम्भ की टेंट सिटी में मिलेगा पांच सितारा होटल जैसा अनुभव

महाकुम्भ 2025 में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के ठहरने की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश...

महाकुम्भ की टेंट सिटी में मिलेगा पांच सितारा होटल जैसा अनुभव
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के ठहरने की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार प्रयागराज में विश्वस्तरीय टेंट सिटी की स्थापना कर रही है। महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर-20 (अरैल) में 2000 से अधिक स्विस कॉटेज टेंट बनाए जा रहे हैं, जो फाइव-स्टार होटल जैसी सुविधाओं से लैस होंगे।

उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) और उसके छह प्रमुख साझेदारों द्वारा तैयार की जा रही यह टेंट सिटी, श्रद्धालुओं को वर्ल्ड क्लास आवासीय अनुभव प्रदान करेगी। इसमें विला, महाराजा, स्विस कॉटेज और डॉर्मेटरी जैसे चार प्रकार के टेंट शामिल होंगे। किराया ₹1500 से ₹35,000 प्रतिदिन तक तय किया गया है, जो चयनित टेंट की श्रेणी और सुविधाओं पर निर्भर करेगा।

टेंट सिटी की खासियतें

वर्ल्ड क्लास सुविधाएं:

  • एसी, डबल बेड, मैट्रेस, सोफा सेट, कस्टमाइज्ड इंटीरियर्स
  • राइटिंग डेस्क, इलेक्ट्रिक गीजर, वाईफाई और फायर एक्सटिंगुइशर्स
  • रजाई, ब्लैंकेट, मॉस्किटो नेट, कॉमन सिटिंग और डाइनिंग एरिया

टेंट का आकार:

  • विला टेंट: 900 वर्ग फीट
  • सुपर डीलक्स टेंट: 480-580 वर्ग फीट
  • डीलक्स टेंट: 250-400 वर्ग फीट

विशेष सुविधाएं और गतिविधियां

श्रद्धालु गंगा नदी के किनारे शांत और सुंदर वातावरण में ठहरने का आनंद ले सकेंगे। इनके अलावा, टेंट्स में ठहरने वाले लोगों को योग सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और धार्मिक स्थलों की यात्रा जैसी गतिविधियों का भी हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा।

महाकुम्भ के लिए विशेष योजना

  • 75 देशों के 45 करोड़ से अधिक विजिटर्स के आने की संभावना।
  • 1 जनवरी से 5 मार्च 2025 तक इन टेंट्स का संचालन।
  • यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट और महाकुम्भ ऐप के माध्यम से बुकिंग की सुविधा।

पार्टनर्स और व्यवस्थाएं

यूपीएसटीडीसी के साथ आगमन, ऋषिकुल कुम्भ कॉटेज, कुम्भ विलेज, कुम्भ कैम्प इंडिया, कुम्भ कैनवस और एरा जैसे छह पार्टनर इस परियोजना में शामिल हैं। यह टेंट सिटी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को महाकुम्भ के दौरान विश्वस्तरीय आवासीय सुविधाएं प्रदान की जा सकें।

महाकुम्भ 2025 की यह टेंट सिटी, आध्यात्मिकता और आधुनिकता का अद्वितीय संगम होगी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0