चित्रकूट : चोरी की घटना का खुलासा : लाइसेंसी बंदूक, कारतूस, नकदी बरामद

लाइसेंसी बंदूक चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर अतीक उल्ला उर्फ अब्दुल पुत्र जलील खांन निवासी भीती थाना...

Aug 3, 2024 - 00:31
 0  1
चित्रकूट : चोरी की घटना का खुलासा : लाइसेंसी बंदूक, कारतूस, नकदी बरामद

दो चोर, एक बाल अपचारी गिरफ्तार

चित्रकूट। लाइसेंसी बंदूक चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर अतीक उल्ला उर्फ अब्दुल पुत्र जलील खांन निवासी भीती थाना कमासिन जनपद बाँदा, देव रैकवार पुत्र शम्भू रैकवार निवासी पुरानी बाजार कर्वी व एक बाल अपचारी को सभापुर बराछ मोड के पास से गिरफ्तार किया है। कब्जे से चोरी की लाइसेंसी बंदूक 12 बोर, छह कारतूस, 4860 रुपये बरामद हुए हैं। एसपी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि भरतकूप थाना क्षेत्र के विकास नगर निवासी श्यामलाल पुत्र रामरतन ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसओजी एवं थाना भरतकूप की टीम ने चोरी की घटना का अनावरण किया है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने सहयोगी थोपू उर्फ राजेश यादव का नाम बताया है जो कुछ दिन पहले कोतवाली कवी के किसी मुकदमे में अदालत में हाजिर हो गया है। अभी जेल में है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक एमपी त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र, आरक्षी रोहित सिंह, गोलू भार्गव, पवन राजपूत, राघवेन्द्र, ज्ञानेश मिश्रा, रोशन सिंह व थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह, एसआई राहुल पांडेय, आरक्षी संदीप राजपूत, रणवीर सिंह, सतीश कुमार रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0