द हंस फाउंडेशन का खेल महोत्सव संपन्न

द हंस फाउंडेशन ने अपने वार्षिक खेल महोत्सव के तहत शतरंज, बैडमिंटन और क्रिकेट प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन...

Dec 19, 2024 - 18:39
Dec 19, 2024 - 18:42
 0  1
द हंस फाउंडेशन का खेल महोत्सव संपन्न

चित्रकूट। द हंस फाउंडेशन ने अपने वार्षिक खेल महोत्सव के तहत शतरंज, बैडमिंटन और क्रिकेट प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम चित्रकूट स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमें जनपद महोबा, फतेहपुर और चित्रकूट की टीमों ने भाग लिया।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री योगी की मंशा, उत्तर प्रदेश बने प्राकृतिक खेती का हब

प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं और उपविजेताओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में महोबा की टीम विजेता रही, जबकि चित्रकूट एरिया ऑफिस की टीम उपविजेता बनी। बैडमिंटन में फतेहपुर की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया और चित्रकूट की टीम उपविजेता रही। शतरंज प्रतियोगिता में चित्रकूट ने विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि महोबा उपविजेता रहा।

इस अवसर पर द हंस फाउंडेशन के 80 से अधिक सदस्यों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यालय के डिप्टी मैनेजर प्रोग्राम रजनीश कुमार पाल और एचआर विभाग के शिवमंगल गुप्ता रहे। इनके साथ एमएमयू प्रबंधक बुंदेलखंड रामेश्वर विश्वकर्मा, लाइवलीहुड प्रबंधक संतोष कुमार मिश्रा, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अतुल गुप्ता और राधा, समस्त लाइवलीहुड टीम के सदस्य एवं तीनों जनपदों के कार्यकर्ता भी आयोजन में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : बाँदा : नगर पंचायत उपचुनाव में भाजपा ने सपा से छीनी सीट

द हंस फाउंडेशन पिछले दो वर्षों से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर रहा है। यह आयोजन टीम भावना, खेल कौशल और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0