राष्ट्र निर्माण में उपयोगी सिद्ध होगा शिक्षण कौशल प्रशिक्षण : कुलपति

जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के बीएड के विद्यार्थियों के द्वारा राजकीय कन्या...

Jan 8, 2025 - 11:07
Jan 8, 2025 - 11:08
 0  1
राष्ट्र निर्माण में उपयोगी सिद्ध होगा शिक्षण कौशल प्रशिक्षण : कुलपति

शिक्षण अभ्यास का हुआ समापन

चित्रकूट। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के बीएड के विद्यार्थियों के द्वारा राजकीय कन्या हाई स्कूल शिवरामपुर में शिक्षण अभ्यास संपन्न होने के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शिशिर कुमार पांडेय मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षक व छात्रों ने यहां समुदाय के बीच जाकर विद्यालय में जो शिक्षण कौशलों का प्रशिक्षण प्राप्त किया है निश्चित रूप से यह ज्ञान उनके राष्ट्र निर्माण के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि यह विद्यार्थी आगे चलकर विकसित भारत की संकल्पना को साकार करेंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय और विद्यालयों को एक साथ गतिविधि आयोजन करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से विद्यालय और विश्वविद्यालय मिलकर शैक्षणिक गतिविधियों से राष्ट्र और समाज को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकते हैं। सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाकर दोनों ही संस्थाएं विश्वविद्यालय के प्रयासों से समाज की उपयोगिता के लिए श्रेष्ठ संस्थान साबित हो सकती हैं। इसके लिए दोनों ही संस्थाओं को संयुक्त होकर प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय प्रशिक्षण के माध्यम से भावी अध्यापकों को नवीन शिक्षण कौशलों की जानकारी प्राप्त होती है। जिससे वह व्यवहारिक ज्ञान के द्वारा अपने शिक्षक व्यक्तित्व का उत्कृष्ट विकास कर सकते हैं।

कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रीना पांडेय, डॉ दुर्गेश कुमार मिश्र, डॉ नीतू तिवारी, डॉ सिंधुजा, डॉ अमित द्विवेदी, विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीषा केसरवानी आदि मौजूद रहे। संचालन शिक्षा विभाग के अतिथि प्रवक्ता डॉ अजय कुमार पांडेय ने किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0