महाकुंभ के पहले नाले को पूरी तरह करें टैप : अजीत सिंह

रामघाट में बने दिव्यांग रैम्प के ठीक बगल में एक नाला मंदाकिनी नदी में गिरकर आस्था को मटियामेट कर रहा है...

Dec 28, 2024 - 10:58
Dec 28, 2024 - 11:00
 0  2
महाकुंभ के पहले नाले को पूरी तरह करें टैप : अजीत सिंह

रामघाट में गिर रहे नाले को टैप करने की डीएम से मांग

चित्रकूट। रामघाट में बने दिव्यांग रैम्प के ठीक बगल में एक नाला मंदाकिनी नदी में गिरकर आस्था को मटियामेट कर रहा है। लोग नाले के पास ही डुबकी लगाते हैं और आचमन करते हैं। महाकुंभ के पहले इस नाले को पूरी तरह टैप करने की मांग बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी से की है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : डीएम ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि रामघाट में यह गुप्त नाला सीधे नदी के अंदर गिरता है। नदी के अंदर गिरने से इस नाले को कोई देख नहीं पाता और लोग नाले के पास ही नदी में डुबकी लगाकर आचमन करते हैं। बारिश के पानी के लिए बने इस नाले को वैसे तो टैप करने का दावा है लेकिन इससे बड़े पैमाने पर गंदगी सीधे नदी में गिर रही है। महाकुंभ के पहले इस नाले को पूरी तरह टैप करके साफ स्वच्छ पानी में डुबकी लगाने की श्रद्धालुओं को सौगात दी जानी चाहिए। बुंदेली सेना ने डीएम शिवशरणप्पा जीएन से मांग की है कि नाले को टैप कराया जाये। ताकि बारिश को छोड़कर नाली का गन्दा पानी सीधे नदी में न गिरे। उधर रामघाट के आसपास सिंचाई विभाग और नगर पालिका के अलावा बुंदेली सेना ने सफाई अभियान चलाया। सिंचाई विभाग सीढ़ियों की काई साफ करने के लिए घिसाई करा रहा है। नगर पालिका कर्मियों ने पन्नलाल घाट की सिल्ट खुदाई की और बुंदेली सेना की टीम ने चोई घास निकालने का काम किया।

यह भी पढ़े : बांदा : घर से निकली छात्रा का शव पेड़ में लटका मिला 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0