बैठक में बाल विवाह रोकने को बनाई गई रणनीति
डीएम शिवशरणप्पा जीएन के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा की देखदेख में जनपद को बाल...
उम्र प्रमाण पत्र लेकर ही शादी समारोह के कार्य कराने की दी हिदायत
चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा की देखदेख में जनपद को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए केशरवानी धर्मशाला बस स्टैण्ड कर्वी में बैठक की गई। खरमास समाप्त हो चुका है। अब विवाह जैसे शुभ कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। जिसमें बाल विवाह होने की संभावना रहती है। जनपद में कोई भी बाल विवाह न हो, इसके लिए ब्राम्हण, नाई, बैण्ड पार्टी, माली, हलवाई, लाइट टेंट डेकोरेशन व कार्यक्रमों को संचालित कराने वाले प्रतिष्ठानों के साथ बैठक की गई। जिसमें बाल विवाह रोकने पर चर्चा हुई। बताया गया कि लड़के की उम्र 21 वर्ष एवं लडकी की उम्र 18 वर्ष से कम न होने का प्रमाण पत्र लेने के बाद कार्यक्रम आयोजित में प्रतिभाग करने की हिदायत ली गई।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की हुई समीक्षा बैठक
बैठक की अध्यक्षता करते हुए बाल संरक्षण अधिकारी डॉ सौरभ सिंह ने लोगो से अपेक्षा की गई कि जनपद को बाल विवाह मुक्त बनाना है। इसके लिए सभी लोगो को विवाह कार्यक्रम में शामिल होने से पहले लड़के एवं लडकी की उम्र उसके शैक्षिक अभिलेखो से प्रमाणित करते ही उनके वैवाहिक कार्यक्रमो में शामिल हो। ऐसा न करने पर दोनो परिवारो सहित सहयोगी प्रतिष्ठानों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में बाल संरक्षण इकाई के सदानन्द, त्रिभुवन सिंह, महेन्द्र शुक्ला, ममता वर्मा, राम सागर, पंडित टोटू शास्त्री, सालिगराम शास्त्री आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : नवाचारी शिक्षा के लिए शिक्षक शिवभूषण सम्मानित