नवाचारी शिक्षा के लिए शिक्षक शिवभूषण सम्मानित
राष्ट्रीय युवा दिवस को हरिद्वार यूनिवर्सिटी रुड़की एवं उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा के तत्वावधान में आयोजित शिक्षक सम्मान...
चित्रकूट। राष्ट्रीय युवा दिवस को हरिद्वार यूनिवर्सिटी रुड़की एवं उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा के तत्वावधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आए 145 शिक्षकों को टीचर्स आइकन अवार्ड एवं 20 शिक्षकों को उनकी उल्लेखनीय शैक्षिक उपलब्धियां को दृष्टिगत शिक्षा श्री अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ प्रेमचंद शर्मा, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत व मैती आंदोलन के प्रणेता पद्मश्री सेठपाल सिंह नवोन्मेषी कृषक एवं एसके गुप्ता अध्यक्ष हरिद्वार विश्वविद्यालय रुड़की की उपस्थिति में शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा के मंच से नवाचारी शिक्षकों में जनपद चित्रकूट के उच्च प्राथमिक विद्यालय रेरूवा के सहायक अध्यापक शिवभूषण त्रिपाठी भी सम्मानित हुए। इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने बधाई दी है।
यह भी पढ़े : बाँदा को मिली नयी डीएम, 15 आईएएस का स्थानांतरण