हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम में बच्चों को बांटी गई स्टेशनरी सामग्री
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्री प्राइमरी एजुकेशन को सशक्त करने के उद्देश्य से विकासखंड रामनगर में हमारा...

बाल वाटिका के जरिए बच्चों को बनाया जाएगा निपुण
चित्रकूट। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्री प्राइमरी एजुकेशन को सशक्त करने के उद्देश्य से विकासखंड रामनगर में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम सीपी गौतम महाविद्यालय देऊंधा में आयोजित किया गया। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बाल वाटिका को बेसिक शिक्षा के अंतर्गत केंद्रीय भूमिका में रखा गया है। इसके दृष्टिगत जन सामान्य तथा अभिभावकों को निपुण लक्ष्य से अवगत कराने तथा उसमें उनका सहयोग प्राप्त करना नितांत आवश्यक है। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा उस केंद्र से संबंधित विद्यालय में स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के नोडल शिक्षक का समन्वित प्रयास अति आवश्यक है। इस कार्यक्रम के माध्यम से 64 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां तथा उस विद्यालय में स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के नोडल शिक्षकों का उन्मुखीकरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य सीपी गौतम महाविद्यालय देऊंधा द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह द्वारा समस्त प्रतिभागियों से शासन के निर्देशानुसार प्री प्राइमरी एजुकेशन में कार्य करने तथा अभिभावकों का सहयोग प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। एसआरजी हरिश्चंद्र कुशवाहा द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र की भूमिका तथा उसके उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला गया। एआरपी छोटा प्रसाद द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बाल वाटिका को निर्धारित निपुण लक्ष्यों की जानकारी तथा उन्हें प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रयासों की जानकारी दी। एआरपी रामभरोसा यादव द्वारा स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के महत्व पर चर्चा की गयी। जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अखिलेश कुमार पांडेय ने समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा शिक्षकों को बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान कर बेसिक शिक्षा की नींव को मजबूत करने का आह्वान किया गया। विकासखंड रामनगर में कुल पांच न्याय पंचायतों से बाल वाटिका एवं कक्षा एक व दो के निपुण हो चुके कुल 25 बच्चों को कहानी की पुस्तक तथा स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर इन बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अभिभावकों को प्रोत्साहित करते हुए बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ाने की अपील की गई। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा के शिक्षकों द्वारा टीएलएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आदर्श बाल वाटिका की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसका अवलोकन खंड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य उपस्थित जनों द्वारा किया गया व बनाए गए टीएलएम की तारीफ की गई। इस अवसर पर समस्त नोडल शिक्षक संकुल, समस्त एआरपी, राकेश कुमार पांडेय कार्यालय सहायक आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






