बाल दिवस पर हुई खेल प्रतियोगिता
बाल दिवस के उपलक्ष्य में सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल अशोह में छात्र और छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खेलकूद...
चित्रकूट। बाल दिवस के उपलक्ष्य में सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल अशोह में छात्र और छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता व डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अजय कुमार अग्रवाल का अतुलनीय योगदान है। स्कूल कोऑर्डिनेटर केशव शिवहरे व प्रधानाचार्या नीतू वर्मा की देखरेख में बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। इस मौके पर रिले रेस में पहले स्थान पर रहे ग्रीन हाउस के चार प्रतिभागी आदित्य निषाद, प्रियान्शु द्विवेदी, दिवयांश गुप्ता एवं शैलेश पांडेय, दूसरे स्थान पर रेड हाउस के आदर्श कुमार, दिवयांक सिंह, मंगल सिंह, ऋषभ मिश्रा एवं तीसरे स्थान पर रहे यलो हाउस के प्रांजल दीक्षित, उत्कर्ष त्रिपाठी, शुभांगम मिश्रा, कार्तिकेय मिश्रा को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : पीएम श्री विद्यालय कछार पुरवा में बाल मेला का हुआ आयोजन