पीएम श्री विद्यालय कछार पुरवा में बाल मेला का हुआ आयोजन

बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा में बाल मेला का आयोजन किया गया...

पीएम श्री विद्यालय कछार पुरवा में बाल मेला का हुआ आयोजन

पोषण से भरपूर चिक्की का हो वितरण : बीईओ

चित्रकूट। बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा में बाल मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशंस के तहत 20 ग्राम चिक्की, मूंगफली के दाने, भुना चना, रामदाना गुड़ के लड्डू खंड शिक्षा अधिकारी अतुलदत्त तिवारी ने वितरित किया। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अपने विद्यालयों में शासन के निर्देशानुसार पूर्णतया न्यूट्रिशंस से भरपूर सामग्री वितरित करे। बच्चों की लगाई गई दुकानों का फीता काट कर शुभारंभ किया। प्रजायत्न संस्था के अमित, नीलू, प्रेमचंद ने बच्चों को खेलकूद एवं चार्ट बनवाया। कार्यक्रम का संचालन विद्यासागर सिंह ने किया। ऊषा रानी त्रिपाठी ने मेला आयोजन बच्चे की छिपी प्रतिभाओं को निखरता है। इस मौके पर रचना यादव, सुशील पांडेय, सरला देवी, गरिमा सिंह, दीपा देवी, ममता देवी, रंजन चंदेल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : बाल संप्रेक्षण गृह व बालिका इंटर कालेज मऊ में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0