चित्रकूट : बाल विवाह के खिलाफ उठाएं आवाज
मिशन शक्ति अभियान के तहत बाल विवाह निषेध एवं बाल श्रम निषेध जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के...
चित्रकूट। मिशन शक्ति अभियान के तहत बाल विवाह निषेध एवं बाल श्रम निषेध जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के जेएम पब्लिक आवासीय इंटर कॉलेज कर्वी में महिला शक्ति टीम, बाल कल्याण समिति ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें बालिकाओं को बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाने के साथ ही बाल श्रम और बाल अधिकारों की जानकारी दी गई। इसके अलावा बाल विवाह के दंड, अपराध, स्वास्थ्य पर प्रभाव, दहेज के दंड, अपराध आदि के बारे में बताया गया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट: बैंकों में प्राथमिकता से करें ई-केवाईसी
इसके अलावा महिला कल्याण विभाग की समस्त जन कल्याणकारी योजनाएं, वन स्टॉप सेंटर के संबंध में विस्तृत अवगत कराया है। इस मौके पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राकेश माथुर, महिला कल्याण अधिकारी प्रिया माथुर, जिला समन्वयक मीनू सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी डा. सौरभ सिंह आदि मौजूद रहे।