चित्रकूट : शासन की मंशा अनुरूप गुणवत्तापूर्ण करायें नगर विकास के कार्य : डीएम

डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग के नगर निकायों से प्राप्त प्रस्ताव के अनुमोदन...

Nov 17, 2023 - 23:12
Nov 17, 2023 - 23:19
 0  6
चित्रकूट : शासन की मंशा अनुरूप गुणवत्तापूर्ण करायें नगर विकास के कार्य : डीएम

सामग्री क्रय करने के लिए कमेटी बनाकर मार्केट से रेट का प्राप्त करें सर्वे

15वें वित्त आयोग की समीक्षा कर दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग के नगर निकायों से प्राप्त प्रस्ताव के अनुमोदन एवं नगर पालिका और नगर पंचायतों के कराए गए निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

यह भी पढ़े : वोट देने पहुंची महिला, मतदान के लिए लाइन में लगी थी, अचानक गश खाकर गिरी, मौत

डीएम ने पेयजल, जल निकासी, सॉलिड वेस्ट, हैंडपंप, ट्यूबवेल, मोबाइल शौचालय, प्रेशर मशीन, कूड़ा गाड़ी, ई-रिक्शा, नाली निर्माण, विद्युतीकरण, लाइट व्यवस्था, सड़क निर्माण, स्कूलों के कायाकल्प, एमआरएफ सेंटर निर्माण आदि कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने ईओ को निर्देश दिए कि जो भी नगर विकास में कार्य कराए जा रहे हैं उसे शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कार्य के पहले व बाद के फोटो अवश्य रखें। एडीएम से कहा कि सामग्री क्रय करने के लिए कमेटी बनाकर मार्केट से रेट का सर्वे रिपोर्ट प्राप्त करें। डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन को निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन से सामग्री क्रय करने के निर्धारित दर की प्रति सभी अधिशासी अधिकारियों को उपलब्ध कराएं।

यह भी पढ़े : रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर नोएडा में होगा बुंदेली काव्य सम्मेलन

बैठक में नगर पंचायत मऊ अध्यक्ष अमित द्विवेदी, एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह, एक्सईएन जल संस्थान डीके सतसंगी, अधिशासी अधिकारी कर्वी लाल जी यादव, मानिकपुर ईओ भारत सिंह, राजापुर ईओ बीएन कुशवाहा, ईओ मऊ बीके मिश्रा, अभियंता जिला पंचायत भगत सिंह, जिला समन्वयक डूडा संतोष कुमार पटेल, डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : गुरु पादुका पूजन के साथ 112वें श्री तारा नेत्रयज्ञ का हुआ शुभारम्भ

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0