निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की मानक की अनदेखी न की जाय : डीएम

जनपद में 4 करोड़ 84 लाख 55 हजार की लागत से बन रहे तीन मंजिला सूचना संकुल भवन (जिला सूचना कार्यालय)...

निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की मानक की अनदेखी न की जाय : डीएम

सूचना संकुल भवन निर्माण की सामग्री गुणवत्ता सही नहीं होने पर डीएम नाराज

नदारद रहे कार्यदाई संस्था के सहायक व अवर अभियंता, जांच के दिए निर्देश

चित्रकूट। जनपद में 4 करोड़ 84 लाख 55 हजार की लागत से बन रहे तीन मंजिला सूचना संकुल भवन (जिला सूचना कार्यालय) का जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने औचक निरीक्षण किया। जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि कार्यदायी संस्था अधिशाषी अभियंता निर्माण खण्ड बुन्देलखण्ड, आवास विकास परिषद बॉंदा को माह फरवरी 2024 में 2 करोड़ 42 लाख 27 हजार रूपये की धनराशि प्रथम किश्त के रूप में अवमुक्त की जा चुकी है। कार्यदायी संस्था द्वारा माह मई 2025 तक कार्य पूर्ण होने की जानकारी दी गयी है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : नोएडा को सौ रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा जबलपुर

जिलाधिकारी को मौके पर कार्य की प्रगति ठीक न होने व मानक के अनुसार सामग्री का उपयोग न होने पर नराजगी व्यक्त करते हुए अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई को तत्काल निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जॉंच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कार्यदायी संस्था के कोई भी सहायक अभियंता व अवर अभियंता के मौजूद न होने पर भी नराजगी व्यक्त की। कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्था को यह भी निर्देशित किया कि जो शासन द्वारा मानक निर्धारित किया गया है उसी के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य होना चाहिए। किसी भी प्रकार की मानक की अनदेखी न की जाय। इस अवसर पर लेखाकार मोहन कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : पुलिस ने चोरी की तीन घटनाओं का किया खुलासा

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0