चित्रकूट : पुलिस ने चोरी की तीन घटनाओं का किया खुलासा

बीते माह फौजी के दो घरो में चोरी कर लाइसेंसी बंदूक च जेवरात चुराने वाले चोरो को पुलिस ने दबाचने में सफलता प्राप्त...

चित्रकूट : पुलिस ने चोरी की तीन घटनाओं का किया खुलासा

दो गिरफ्तार, चोरी की गई लाइसेंसी बंदूक समेत करीब डेढ़ लाख के जेवर बरामद

चित्रकूट। बीते माह फौजी के दो घरो में चोरी कर लाइसेंसी बंदूक च जेवरात चुराने वाले चोरो को पुलिस ने दबाचने में सफलता प्राप्त की है। कब्जे से बंदूक समेत डेढ़ लाख के जेवर बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : विधायक ने स्वास्थ्य और गौशाला की व्यवस्था पर उठाए सवाल

सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसपी एके सिंह ने बताया कि चार माह पूर्व बनकट मोड़ निवासी सुधीर फौजी के घर से चोरो ने लाइसेंसी बंदूक व जेचरात चुरा ले गए थे। इस पर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मामले के खुलासे को एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ राजकमल के पर्यवेक्षण में एसओजी व कोतवाली पुलिस टीम गठित किया था। पुलिस टीम ने चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए कछारपुरवा के दीपक गुरु पुत्र रामफल व महोबा जिले के चरखरी अंतर्गत सूपा गांव के भानुप्रताप उर्फ लल्ला मिश्रा पुत्र रामकृपाल मिश्रा को बंधोइन पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। जामातलाश में चोरी की लाइसेंसी बंदूक, पांच कारतूस, सोने-चांदी के करीब डेढ लाख के जेवरात, एक हजार नकद बरामद हुए हैं। दोनो चोरो से कड़ाई से पूछताछ में बताया कि बनकट मोड के पास घर से चोरी की थी। इसके अलावा कर्वी माफी में दो माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा किया। बताया कि घर का ताला तोड़कर नकदी व आभूषण चुराया था। कुछ जेवर बेंचकर रुपए आपस में बांट लिए थे जो खर्च हो गए हैं। एसपी ने बताया कि दोनो आरोपियों के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। गैंगेस्टर की भी कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी एमपी त्रिपाठी, सिपाही नीतिश समाधिया, ज्ञानेश मिश्रा, रोशन सिंह, पवन राजपूत व कोतवाली प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह, निरीक्षक अपराध लाखन सिंह, एसआई अंशुल कुमार, सिपाही बहोरन, बिनीत पांडेय, चालक कुलदीप द्विेवेदी रहे।

यह भी पढ़े : बांदा : आठ परीक्षा केंद्रों में होगी पीसीएस परीक्षा 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0