नोएडा को सौ रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा जबलपुर

भारतरत्न नानाजी देशमुख की स्मृति में चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब एवं दीनदयाल शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में...

Dec 17, 2024 - 11:47
Dec 17, 2024 - 11:50
 0  2
नोएडा को सौ रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा जबलपुर

चित्रकूट चैलेंज कप का पहला सेमीफाइनल मैच आज

चित्रकूट। भारतरत्न नानाजी देशमुख की स्मृति में चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब एवं दीनदयाल शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय के खेल प्रांगण में नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप के पूल ए के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में जबलपुर ने नोएडा को सौ रन के बडे अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : पुलिस ने चोरी की तीन घटनाओं का किया खुलासा

मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी संतोष त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि अमरजीत सिंह, प्रबंधन संकाय महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय देव शुक्ला ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। जबलपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रदीप सिंह के शानदार 55, साहिल लोधी के 43 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 184 रन बनाए। नोएडा के सचिन ने जबलपुर के तीन खिलाड़ियों को आउट किया। 185 रन का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी नोएडा की टीम 15.3 ओवर में 84 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच जबलपुर के कुशाग्र को मिला। अंपायर रोशन सेन, पंडित वेद प्रकाश, कमेंटेटर सर्वेश निगम, मनोज मिश्रा, स्कोरर शशिभूषण सिंह रहे। दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता प्रभारी मनोज सैनी, शैक्षिक संस्थान प्रभारी कालिका प्रसाद श्रीवास्तव, प्राचार्य सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय मदन तिवारी ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैच को सफल बनाने में रमाकांत कुशवाहा, मनीष वर्मा, महेश प्रजापति, दशरथ प्रजापति, सुनील दुबे, संजय दुबे, मुकेश, रामेश्वर आदि का सराहनीय सहयोग रहा। आज पहला सेमीफाइनल मैच जबलपुर बनाम ीवा के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : विधायक ने स्वास्थ्य और गौशाला की व्यवस्था पर उठाए सवाल

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0