चित्रकूट : 3 दिन बाद भी गायब नाबालिक लड़की का नहीं लगा कोई सुराग, परिजन जता रहे अनहोनी की आशंका
राजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पियरिया माफी में बीते दिनों शाम लगभग 7 बजे अचानक विजली चली...
राजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पियरिया माफी में बीते दिनों शाम लगभग 7 बजे अचानक विजली चली गई तो गर्मी एवं उमस से परेशान हो लोग अपने घरों से बाहर निकल कर घर के दरवाजे पर बैठ गए। पड़ोस के लोग भी गर्मी से निजात पाने के लिए अपने घर से बाहर निकल कर दरवाजे पर बैठ गए। विजली लगभग 20 मिनट के बाद तो आ गई लेकिन लगभग 14 वर्षीय लड़की ग्राम पंचायत पियरियामाफी गायब थी।
यह भी पढ़ें - बाढ़ के कारण नदियां छोड़ गईं मलबा, अब संक्रामक रोगों का खतरा
घर के लोगों ने सोचा कि पड़ोस में किसी के घर में होगी तो पता लगाने लगे लेकिन कहीं कुछ जानकारी नहीं मिली परेशान परिजनों ने गांव की सभी गलियों एवं आस पड़ोस में काफी पता लगाया। थक कर राजापुर पुलिस को मामले की लिखित सूचना दी।
आनन फानन में थानाध्यक्ष राजापुर भी देर रात तक गाँव में छानबीन करते रहे।सुबह थानाध्यक्ष राजापुर क्षेत्राधिकारी राजापुर डॉग स्क्वायड के साथ गांव पहुंचे और पूरी गतिविधियों को देखा।विजली के अचानक बन्द होने के दौरान बिटिया के गायब होने पर पावर हाउस छीबों में भी जानकारी ली।
लेकिन किसी ठोंस नतीजे तक पुलिस अभी नहीं पहुंच सकी है। उधर गाँव में चर्चा है कि विजली विभाग के एक लाइनमैन एवं एक अन्य को सन्देह के आधार पर पूछताछ के लिए राजापुर पुलिस अपने साथ जरूर थाने ले गई है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें - भीमसेन, झाँसी, महोबा, खैरार स्टेशनों के बीच हुआ ओएमएस स्पीड ट्रायल, डीआरएम ने दिए ये निर्देश
वहीं थाना प्रभारी ने बातचीत के दौरान बुन्देलखण्ड न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम निरंतर खोजबीन में लगी है।
यह भी पढ़ें - बांदा एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, पांच क्षेत्राधिकारी व 19 इंस्पेक्टर बदले गए