आकस्मिक सेवाओं के लिए प्रशिक्षित किए गए एनसीसी कैडेट्स

17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज मुख्यालय द्वारा चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में शुक्रवार को एनसीसी कैडेट्स को...

Dec 14, 2024 - 10:31
Dec 14, 2024 - 10:34
 0  3
आकस्मिक सेवाओं के लिए प्रशिक्षित किए गए एनसीसी कैडेट्स

चित्रकूट। 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज मुख्यालय द्वारा चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में शुक्रवार को एनसीसी कैडेट्स को फायरिंग का प्रशिक्षण कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद कुमार सिंह की मौजूदगी में दिया गया। यह प्रशिक्षण यहां पहली बार संपादित किया गया है।

यह भी पढ़े : बाँदा : दादी की तेरहवीं के लिए चावल लेने गए, दो दोस्तों ने गंवा दी जान

प्रशिक्षण का उद्देश्य है जब भी देश में आकस्मिक जरूरत पड़े तो ऐसे प्रशिक्षित एनसीसी कैडेट्स की सेवाएं ली जा सकती हैं। भारत सरकार देश में चुनिंदा विद्यालयों में एनसीसी का प्रशिक्षण देकर आकस्मिक सेवा के लिए छात्र-छात्राओं को तैयार किया जाता है। एनसीसी फायरिंग में बालिकाओं को भी शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत दिया गया है। महिलाओं को आगे बढ़ाने में एनसीसी का भी बहुत बड़ा योगदान है। लेफ्टिनेंट कर्नल ने कहा कि छात्र छात्राओं को एनसीसी के माध्यम से एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है साथ ही शारीरिक और मानसिक रूप से उन्हें मजबूत बनाकर देश के लिए अच्छे नागरिक भी तैयार करना एनसीसी का मकसद है। अनुशासित नागरिक ही देश को महान बना सकते हैं। चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में दो सौ कैडेट एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यहां पर जूनियर डिवीजन और सीनियर डिवीजन के कैडेट फायरिंग प्रशिक्षण प्राप्त किया। आयोजन को सफल बनाने में एनसीसी अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला, सुनील कुमार शुक्ला, एनसीसी बटालियन मुख्यालय से आए देवेंद्र सिंह यादव, किशन सिंह, अनिल कुमार, देवेंद्र कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़े : बाँदा : शिवांश, कृष्णा और लकी ने चमकाया बांदा का नाम, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अंडर-14 में हुआ चयन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0