स्टेशन रोड पर पालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान
महाकुंभ 2025 के मद्देनजर नगर पालिका ने शनिवार को स्टेशन रोड पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान...
महाकुंभ 2025 को देखते हुए प्रशासन ने की सख्त कार्यवाही
चित्रकूट। महाकुंभ 2025 के मद्देनजर नगर पालिका ने शनिवार को स्टेशन रोड पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल और जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस बल की सहायता से संचालित किया गया। कार्रवाई के दौरान स्टेशन रोड पर अफरातफरी का माहौल रहा।
अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव ने बताया कि कुंभ मेला 2025 में प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐसे में श्रद्धालुओं का चित्रकूट आना भी तय है। भीड़ को सुगम आवागमन और बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से स्टेशन रोड सहित अन्य मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
पहले चरण में शंभू बाबू पेट्रोल पंप से धतुरहा चौराहे तक का अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान कई दुकानदारों ने प्रशासन से बहस की, लेकिन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उपेंद्र प्रताप सिंह ने स्थिति संभालते हुए समझाइश देकर अभियान को सफल बनाया।
धतुरहा चौराहा पर सब्जी विक्रेताओं का पुनर्वास
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि धतुरहा चौराहे के पास पुल के नीचे लगने वाले सब्जी के ठेलों के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है। प्रशासन इन सब्जी विक्रेताओं को एक उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने की योजना बना रहा है। जल्द ही दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित कर समाधान निकाला जाएगा।
अन्य मार्गों पर भी जारी रहेगा अभियान
ईओ ने यह भी कहा कि प्रयागराज रोड, शंकर बाजार, पुरानी बाजार, गंगा जी रोड और अन्य क्षेत्रों में फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान तेज किया जाएगा। इसके अलावा, नेशनल हाईवे के किनारे ईंटा, बालू, और गिट्टी का व्यापार करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।
सड़क सुरक्षा पर जोर
प्रशासन ने निर्देश दिया है कि सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाकर दुर्घटनाओं को रोका जाए। ईओ ने चेतावनी दी कि जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा होगी प्राथमिकता
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए प्रशासन ने शहर को व्यवस्थित और साफ-सुथरा बनाने की प्रतिबद्धता जताई है। अभियान के अंत में सभी संबंधित अधिकारियों ने शहरवासियों से सहयोग की अपील की।