सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा
प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू की अध्यक्षता व डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, जिला पंचायत...

कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो में नहीं हो कोताही : मंत्री
चित्रकूट। प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू की अध्यक्षता व डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, अध्यक्ष जिला कोआपरेटिव बैंक पंकज अग्रवाल की उपस्थिति में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में मंत्री ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के विभिन्न बिन्दुओं की अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि जो भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं उन कार्यों को सरकार की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। प्रभारी मंत्री ने जल जीवन मिशन के कार्यों, राजस्व वादों का निस्तारण, महर्षि वाल्मीकि आश्रम में रोप वे का निर्माण, सड़कों के निर्माण,राम वन गमन मार्ग निर्माण, सर्किट हाउस, लिंक एक्सप्रेस वे, डिफेंस कारीडोर, एयरपोर्ट विस्तारीकरण, पर्यटन विकास कार्य, विद्युत आपूर्ति, ग्राम सचिवालय का संचालन,पठन पाठन, डीबीटी, गौशालाओं का संचालन, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। कानून व्यवस्था की समीक्षा में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग के पांच बिन्दुओं पर रैंकिंग की समीक्षा शासन स्तर पर की जाती है। प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था सरकार की मंशा के अनुरूप दुरुस्त रहे। प्रभारी मंत्री ने जनपद के सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जो आज समीक्षा बैठक विभिन्न योजनाओं पर की गई है और जो निर्देश दिए गए हैं उसका अनुपालन अगली बैठक के पहले अवश्यक कराया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से कहा कि विकास कार्यों में जो कमियां हैं उनको संबंधित विभागों से सही ढंग से कराया जाए। प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के द्वारा जो भी काम किया जा रहे हैं वह देश व प्रदेश के हित में किया जा रहा हैं। उन कार्यों को अच्छे ढंग से करेंगे तो जनपद चित्रकूट का विकास होगा। जनपद की जनता परेशान न हो इसी आशा विश्वास के साथ कार्य करें। कोई समस्या हो तो अवगत कराया जाए। उसका निस्तारण कराया जाएगा। डीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जो निर्देश दिये गये है उसका संबंधित अधिकारियों से अक्षरशः पालन कराया जाएगा।
इस अवसर पर एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, नमामि गंगे बंदिता श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कटियार, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेंद्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला प्रोवेशन अधिकारी पंकज मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान डीके सत्संगी, जल निगम आशीष भारती, जिला महामंत्री भाजपा राघवेन्द्र सिंह, जिला मंत्री मनोज तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






