पहाड़ों से बहने वाले जल को संचय करने की बनाएं योजना : मंत्री

जल शक्ति, सिंचाई एवं जल संसाधन, सिंचाई, यांत्रिक, बाढ़ नियंत्रण, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति, लघु सिंचाई एवं परती...

Mar 8, 2025 - 10:34
Mar 8, 2025 - 10:36
 0  3
पहाड़ों से बहने वाले जल को संचय करने की बनाएं योजना : मंत्री

तालाबों के जीर्णोद्धार, बरुआ बांध रेस्टोरेशन, टैंक सीपेज नियंत्रण की परियोजना समेत बरगढ़ निरीक्षण भवन जीर्णोद्धार कार्य का फीता काटकर किया लोकार्पण

रामपुर के पास चेकडैम निर्माण को विधायक ने मंत्री से की मांग

चित्रकूट। जल शक्ति, सिंचाई एवं जल संसाधन, सिंचाई, यांत्रिक, बाढ़ नियंत्रण, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति, लघु सिंचाई एवं परती भूमि विकास विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जनपद के विकास भवन परिसर में लघु सिंचाई विभाग से निर्मित छह तालाबों के जीर्णोद्धार, गहरीकरण के कार्यों एवं सिंचाई विभाग के बरुआ बांध रेस्टोरेशन की परियोजना, रतमत टैंक के सीपेज नियंत्रण की परियोजना तथा बारागढ़ निरीक्षण भवन जीर्णोद्वार की परियोजना के कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण किया।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को संचालित करके गरीब एवं असहाय लोगों को लाभ दिलाया जा रहा है। उन्होंने स्वयं सहायता समूह हिनौता माफी की महिला प्रीति देवी से समूह संचालन एवं रोजगार के संबंध में जानकारी की। जिसमें समूह की प्रीति देवी ने बताया कि पहले घर से बाहर नहीं निकलते थे, लेकिन अब समूह के माध्यम से आज रोजगार कर रही हैं। आत्मविश्वास बढ़ा है। मंत्री ने कहा कि सरकार में बहनों का आत्मविश्वास बढ़ा है और बहने घर से बाहर निकल कर अपने पैरों पर खड़ी होकर बिजनेस कर रही है। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष के पहले डर था। लोग निकल नहीं पा रहे थे। आज सरकार में प्रयागराज के दिव्य एवं भव्य कुंभ पर 65 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया है। लोग रात दिन सड़कों पर चलते रहे। किसी भी तरह की छिनैती लूट अन्य घटनाएं उनके साथ नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि चित्रकूट में दर्शन के दौरान गुजरात से आए हुए तीर्थ यात्रियों से बात की और उनसे चित्रकूट दर्शन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिसमें गुजरात के तीर्थ यात्रियों ने बताया कि तीर्थ क्षेत्र चित्रकूट में बहुत अच्छी सुविधा है।ं चित्रकूट पर्यटक की दृष्टि से आसमान को छुुएगा। कहा कि जनपद में बांधों पर स्लोप सीढ़ी पिचिंग निरीक्षण गृह के पुनर्निर्माण आदि के विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि जो पहाड़ों का पानी बरसात के समय आता है और वह बहकर निकल जाता है इसको कैसे संरक्षित किया जाए इसका निरीक्षण करके प्रोजेक्ट बनाएं। इस पर कार्य किया जाएगा। विकास कार्य होंगे तो भूख से कोई परेशान नहीं होगा। 

विधायक मऊ मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि लघु सिंचाई विभाग एवं सिंचाई विभाग से जनपद में काफी विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने मंत्री से कहा कि रामपुर के पास बांध से होकर रामपुर गांव को जाने का रास्ता निकलने के लिए नहीं है। यहां पर एक चेकडैम बनाया जाए। इसके लिए सिंचाई विभाग के अधिकारीयों को निर्देश जारी करें कि प्रोजेक्ट तैयार करें। आम जनमानस को काफी लाभ मिलेगा। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका अक्षरशः पालन कराया जाएगा। इस मौके पर डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पूर्व राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, भाजपा नेता आनंद प्रताप सिंह, रवि गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सीएमअओ डॉ भूपेश द्विवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सच्चिदानंद प्रसाद, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, डीपीआरओ इंद्र नारायण सिंह, एक्सईएन शशिकांत प्रसाद, अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड शिवेश कुमार, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई प्रमोद कुमार मिश्र, सहायक अभियंता सिंचाई गुरु प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी एवं आम जनमानस मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0