विधायक ने विधानसभा सत्र में ऊर्जा मंत्री से किए कई सवालों पर मांगा जवाब

विधानसभा के तृतीय सत्र में सपा के सदर विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष ऊर्जा मंत्री के माध्यम से...

Dec 19, 2024 - 10:15
Dec 19, 2024 - 10:18
 0  4
विधायक ने विधानसभा सत्र में ऊर्जा मंत्री से किए कई सवालों पर मांगा जवाब

बिजली समस्या पर गंभीर दिखे विधायक

चित्रकूट। विधानसभा के तृतीय सत्र में सपा के सदर विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष ऊर्जा मंत्री के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने का मानक एवं जहां पर विद्युत लाइन का कार्य नहीं किया वहां के लिए भावी योजना पर सवाल पूछा है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : दूसरे दिन नदी से निकाला चोई चारा और प्लास्टिक

बुधवार को सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने ऊर्जा मत्री सेे प्रश्न पूछा कि बिना विद्युतीकरण कनेक्शन कर दिए गए। खंभे व लाइन का कोई पता है। बावजूद इसके बिल भेजे जा रहे हैं। ट्यूब बेल कनेक्शन की पुरानी योजना पुनः कराई जााउ। विधायक जहां पर विद्युतीकरण के लिए या किसी अन्य विद्युत कार्य के लिए पैसा देते हैं उसमें जीएसटी, सुपर सरचार्ज एवं कई अन्य प्रकार के खर्च जोड़ने से मंहगा स्टीमेट बनता है। जिसमें ंसंशोधन किया जाए। जिले में विजलेंस थाने लूटने के लिए बनाए गए है। जिस पर रोक लगाई जाए। किसानों को निःशुल्क बिजली मुहैया करने का सपना हीं अधर में लकट न जाए।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : श्रीराम वाटिका इको पार्क का डीएम ने किया निरीक्षण

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0