विधायक ने स्वास्थ्य और गौशाला की व्यवस्था पर उठाए सवाल

सदर विधायक ने विधानसभा सत्र में जिले के अस्पताल व गौशालाओं की समस्याएं रखी। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से...

Dec 17, 2024 - 11:14
Dec 17, 2024 - 11:31
 0  3
विधायक ने स्वास्थ्य और गौशाला की व्यवस्था पर उठाए सवाल

चित्रकूट। सदर विधायक ने विधानसभा सत्र में जिले के अस्पताल व गौशालाओं की समस्याएं रखी। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से प्रदेश के अस्पतालों में एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन, एक्स-रे, पैथालाजी की व्यवस्था के संबंध में प्रश्न किया।

यह भी पढ़े : झांसी में बलबा कर एनआईए और एटीएस की हिरासत से मुफ्ती खालिद नदवी को छुड़ाने के मामले में दो गिरफ्तार

सोमवार को सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने विधानसभा सत्र में अध्यक्ष के समक्ष जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था व गौवंशों की समस्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने डिप्टी सीएम से प्रश्न किया कि प्रदेश में कितने अस्पतालों में एमआरआई की व्यवस्था की गई है। चित्रकूट के मातृत्व एवं शिशु चिकित्सालय खोह में डाक्टर एवं कर्मचारियों की नियुक्ति के बारे में पूछा। साथ ही संयुक्त जिला अस्पताल में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन पैथालाजी की 24 घंटे सुविधा के संबंध में पूछा। ग्राम घुरेटनपुर में बने पशु चिकित्सालय के संचालन को लेकर प्रश्न किया। कहा कि जिले में संचालित गौशालाओं का अगस्त माह से भुगतान नहीं हुआ। जबकि अधिकारी लगातार दबाव बना रहे हैं कि अक्टूबर माह से मांग पत्र लगाया जाए जो गलत है। इस पर प्रधान भी किसी तरह सहमत नहीं है। ऐसे में अगस्त माह से भुगतान दिलाया जाए। इसके अलावा सदर विधायक ने ब्लाक पहाड़ी अंतर्गत चिल्लीमल में राजकीय इंटर कालेज की स्थापना की याचिका प्रस्तुत की है।

यह भी पढ़े : बांदा : आठ परीक्षा केंद्रों में होगी पीसीएस परीक्षा 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0