आठ परीक्षा केंद्रों में होगी पीसीएस परीक्षा
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 2024 को नकलविहीन, सुचितापूर्ण..
बांदा। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 2024 को नकलविहीन, सुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि 22 दिसंबर 2024 (रविवार) को दो सत्रों में आयोजित इस परीक्षा के लिए सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, और केंद्र प्रभारियों से कहा कि वे अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर लें और आयोग के सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करें।
सभी आठ परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।फर्नीचर, सीटिंग प्लान और अन्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था समय से पहले सुनिश्चित करने को कहा गया।परीक्षा के दौरान बिजली और पर्याप्त लाइट की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
परीक्षा केंद्रों पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने और सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में कोई परीक्षार्थी मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कैलकुलेटर या किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री लेकर प्रवेश नहीं करेगा। गेट पर सभी अभ्यर्थियों की गहन चेकिंग होगी और परीक्षा केंद्रों के आसपास अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस की तैनाती की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अमिताभ यादव ने बताया कि जनपद में यह परीक्षा आठ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में शामिल हैं:
1. आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज
2. आर्य कन्या इंटर कॉलेज
3. डीएवी इंटर कॉलेज
4. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज
5. इंटरमीडिएट कॉलेज तिंदवारा
6. खानकाह इंटर कॉलेज
7. पंडित जेएनपीजी कॉलेज
8. राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय
परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। पहला सत्र सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक चलेगा।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हुए परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।