डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ...

Dec 19, 2024 - 09:53
Dec 19, 2024 - 09:57
 0  1
डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

जल्द निस्तारण करने के लिए डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े : बाँदा : नहर व नाले में मिले युवक व युवती के शव, हत्या की आशंका

किसान दिवस में किसानों ने समय से नहरों का संचालन, सिंचाई के लिए विद्युत की निरंतर सप्लाई, अन्ना गौवंशों को संरक्षित, बन्दर एवं नीलगाय के नियंत्रण, यूरिया उर्वरक उपलब्धता, किसानों की अधिगृहित भूमि का मुआवजा संबंघित कम्पनी यूपीडा से दिलाने, चकबन्दी से चक निस्तारण की समस्याएं रखी। इस पर डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को समय पर किसानों की समस्या का समाधान कर अवगत कराने के निर्देश दिए। किसान दिवस में केवीके गनीवा के वैेज्ञानिक डॉ मनोज कुमार ने मौसम, फसल में खरपतावार के निस्तारण एवं फसल सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उप कृषि निदेशक राजकुमार ने विभागीय योजनाओं से अवगत कराया।

यह भी पढ़े : बाँदा : रंगदारी मांगने और फायरिंग करने वाले चार अभियुक्तों को सात-सात साल की सजा

इस मौके पर विगत किसान दिवस में उठायी गयी समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में सदन को बताया गया। इस अवसर पर सीडीओ अमृतपाल कौर, अधिशासी अभियंता विद्युत एसएम कश्यप, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी एमएल वर्द्धन, सहायक निदेशक मत्स्य भानु चंद्रा, एआर कॉपरेटिव राजकुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा, डिप्टी आरएमओ अविनाश चंद्र झा, तुलसीराम, राज कुमार, देवेन्द्र कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी,, शैलेन्द्र सिंह, राज किशोर, जसवंत सिंह, नीलकण्ठ द्विवेदी, उदय नारायण सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0