अज्ञात कॉल्स, लिंक को इग्नोर करें इंटरनेट यूजर : डीएम

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में मंगलवार को सुरक्षित इंटरनेट दिवस वर्कशॉप का आयोजन ऑडिटोरियम भवन...

अज्ञात कॉल्स, लिंक को इग्नोर करें इंटरनेट यूजर : डीएम

इंटरनेट दिवस पर हुई कार्यशाला

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में मंगलवार को सुरक्षित इंटरनेट दिवस वर्कशॉप का आयोजन ऑडिटोरियम भवन में संपन्न हुआ। 

जिलाधिकारी ने कहा कि इंटरनेट पर्सनल एवं प्रोफेशनल जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। कभी भी कॉल्स पर अपनी संवेदनशील जानकारी ओटीपी, आधार, पैन या बैंक विवरण साझा न करें। अनियंत्रित आधार भुगतान सूचनाओं से सतर्क रहें। अज्ञात नंबरों से आने वाले लिंक पर क्लिक न करें जो केवाईसी अपडेट के बहाने संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए निवेदन करें। अज्ञात नंबरों से आने वाली कॉल्स पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी या पैसों से संबंधित मांग को पूरा न करें। भुगतान प्राप्त करने के लिए क्यू आर कोड, स्कैन या ओटीपी पिन साझा न करें। यह स्कैम के तरीके हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ट्राई या टेलीकॉम विभाग के नाम पर आने वाली कॉल्स पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने से बचे। अपनी व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा न करें और अपनी डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखें। वास्तविक कोरियर सेवाएं बिना बुकिंग किए पार्सल के लिए कोई शुल्क नहीं लेती। अपने मोबाइल पर एप्स की नियमित जांच करें। अनावश्यक अनुमतिया रद्द करें और अनुपयोगी एप्स को हटा दें। कहा कि कोई सरकारी एजेंसी (पुलिस, सीबीआई, ईडी) या वायस कॉल्स के माध्यम से जांच या गिरफ्तारी नहीं कर सकती। संवेदनशील लेनदेन जैसे बैंकिंग कानून स्वास्थ्य संबंधी जानकारी इत्यादि के लिए सार्वजनिक वाई फाई का उपयोग करने से बचें। इन सबसे फ्रॉड की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि स्कैम कहां से हो रहा है ट्रेस कर पाना मुश्किल है। डीएम ने उपस्थित ग्राम पंचायत, सहायक प्रधान व जन सुविधा केंद्र के लोगों को निर्देशित किया कि इन सब साइबर अपराध से बचे एवं सबको बताए। कहा कि ऐसी घटना होती है तो तत्काल थाना जाकर अवगत कराए। उन्होंने जिला सूचना विज्ञान विभाग को भी निर्देशित किया कि समय-समय पर इसका प्रचार प्रचार करते रहे। जिससे जनता अलर्ट रहेगी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान सहित एनआईसी के कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0