परीक्षा केंद्रों में शुरू हुई हाईस्कूल, इंटर की परीक्षाएं

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा सोमवार से शुरु हो गई। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी पहुंच गए। परीक्षार्थी गेट...

Feb 25, 2025 - 10:13
Feb 25, 2025 - 10:16
 0  1
परीक्षा केंद्रों में शुरू हुई हाईस्कूल, इंटर की परीक्षाएं

हाईस्कूल में 702, इंटर के 385 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

चित्रकूट। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा सोमवार से शुरु हो गई। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी पहुंच गए। परीक्षार्थी गेट के बाहर लगी लिस्ट देखकर अपने कक्ष की जानकारी प्राप्त करने में लगे रहे। इसके बाद कक्ष के अंदर जाने के लिए उनको लंबी लाइनें लगानी पड़ी। तलाशी देने के बाद ही अंदर जाने दिया गया। नकल विहीन परीक्षा संपन्न करने के लिए बनाए गए सचल दल ने केंद्रों का निरीक्षण किया। यूपी बोर्ड के लिए जिले में 38 केंद्र बनाए गए है। जहां पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों ने दिया। पहली पारी में हाईस्कूल परीक्षा सुबह 8ः30 बजे से शुरु हुई। पहला दिन होने के कारण परीक्षा शुरु होने के एक घंटे पहले परीक्षार्थी पहुंच गए। शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में देखा गया कि गेट के बाहर लगी लिस्ट में छात्राएं अपना अनुक्रमांक देखती रही। 

हाईस्कूल में पंजीकृत छात्र, छात्राएं 13 हजार 213 हैं। जिसमें 12 हजार 511 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 702 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में इंटर के पंजीकृत परीक्षार्थी 11 हजार 626 में 11 हजार 241 छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे। 385 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। सचल दल लगातार केन्द्रों में जाकर निरीक्षण करते रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0