आठ मई तक चलेगा वन एवं वन्यजीव सुरक्षा अभियान : डीएफओ
वन एवं वन्यजीव सुरक्षा माह के तहत उप निदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कुमार...

चित्रकूट। वन एवं वन्यजीव सुरक्षा माह के तहत उप निदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कुमार कटियार के दिशा निर्देशन में भेडा वन क्षेत्र मारकुण्डी रेंज-2 के अर्न्तगत मो नदीम के नेतृत्व में मारकुण्डी मार्ग पर आरक्षित वन क्षेत्रों के बाहर वन उपज के अवैध अभिवहन तथा वनों में अवैध शिकार के विरूद्ध सघन चेंकिग अभियान चलाया गया।
वन एवं वन्यजीव सुरक्षा माह पर प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बताया गया कि सुरक्षा अभियान समस्त रेंजों में 8 अप्रैल से 8 मई तक चलेगा। जिसमें आरक्षित वन एवं प्रोटेक्टेड एरिया में प्रवर्तन की निजी क्षेत्रों में अवैध कटान की रोकथाम, अवैध आरा मशीनों के स्थापना एवं संचालन के विरूद्ध विधिक कार्यवाही, आरक्षित वन क्षेत्रों के बाहर वन उपज के अवैध अभिवहन पर कार्यवाही, समस्त प्रभागों में अवैध शिकार के विरूद्ध अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत वनों एवं वन्य जीवों को क्षति करने वाले पर भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अर्न्तगत कार्यवाई की जाएगी। अभियान के मौके पर विनोद कुमार कुशवाहा, सुजीत प्रजापति, वन दरोगा, अरूण कुमार, दिनेश कुमार, राजू आदि वन स्टाफ मौजूद रहा।
What's Your Reaction?






