नेपाल की बुजुर्ग महिला को साथियों से मिलाया

एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में गुमशुदा, बिछड़ों को उनके परिवारों से मिलाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के...

नेपाल की बुजुर्ग महिला को साथियों से मिलाया

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में गुमशुदा, बिछड़ों को उनके परिवारों से मिलाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के क्रम में महाकुंभ व बसन्त पंचमी मेला ड्यूटी में लगे पुलिस टीम ने हनुमान धारा से दर्शन के दौरान अपने साथियों से बिछडे बुजुर्ग महिला को एक घंटे में उनके साथियों से मिलाया। बताया गया कि सुमित्रा देवी कुशनी पत्नी छोटेलाल निवासी जोशीपुर कैलाली नेपाल अपने ही साथियों के साथ महाकुंभ प्रयागराज दर्शन करने के बाद हनुमान धारा, परिक्रमा मार्ग तथा रामघाट भ्रमण करने को चित्रकूट आयीं थी। हनुमान धारा मंदिर में दर्शन करने के दौरान साथियों से बिछड़ गई। चौकी प्रभारी सीतापुर व उनकी टीम ने महिला से बात कर जानकारी की तो महिला द्वारा बताया गया कि हनुमान धारा दर्शन करने के बाद रास्ता भटक कर अपने लोगो से बिछड़ गयी हैं। चौकी प्रभारी ने मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जाकर खोजबीन किया। खोजते हुए महिला से बिछड़े हुए लोग बेडीपुलिया पर मिले। साथियों से मिलकर सुमित्रा देवी कुशनी के चेहरे की मुस्कान वापस आयी। उन्होंने पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुये सराहना की।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0