चित्रकूट : 50 मीटर नदी की बढ़ाई गई गहराई और निकाला गया मलबा

दूसरे दिन भी मन्दाकिनी नदी में पोकलैंड मशीन ने नदी की गहराई बढ़ाई...

Nov 6, 2023 - 06:30
Nov 6, 2023 - 06:41
 0  5
चित्रकूट : 50 मीटर नदी की बढ़ाई गई गहराई और निकाला गया मलबा

मन्दाकिनी नदी में दूसरे दिन पोकलैंड मशीन करती रही खुदाई

चित्रकूट। दूसरे दिन भी मन्दाकिनी नदी में पोकलैंड मशीन ने नदी की गहराई बढ़ाई । लगभग 50 मीटर नदी की सिल्ट खुदाई और सफाई का काम हुआ । अभी लगातार कई दिनों तक नयागाँव रपटा से बूढ़े हनुमानजी के बीच मशीन काम करेगी । नदी की गहराई बढाने के बाद नदी के बीच में बने टीले को हटाया जाएगा ।

यह भी पढ़े : सर्राफा बाजार : धनतेरस और दिवाली के पहले सोने की चाल में मामूली सुस्ती, चांदी में उछाल

बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि नयागाँव रपटा से बूढ़े हनुमानजी मंदिर के बीच नदी में सर्वाधिक प्रदूषण रहता है । जिलाधिकारी के निर्देश पर सिंचाई विभाग ने पोकलैंड मशीन नदी में उतारी है । रविवार से मशीन नदी में उतरी और सोमवार तक लगभग 50 मीटर लम्बी नदी को एक से डेढ़ मीटर गहरा किया गया । सैकड़ों टैक्टर मिट्टी और मलबा नदी से बाहर किया गया ।

यह भी पढ़े : बुन्देलखंड में लोक परम्पराओं के नाच गाने अब बने अतीत

सिंचाई विभाग के एई गुरु प्रसाद और बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह लगातार मौके पर ही डटे रहे । इसके अलावा सिंचाई विभाग के लगभग एक दर्जन सफाई कर्मियों की टीम सीढ़ियों और नदी की सफाई में डटी रही । रघुवीर सिंह मेठ की ड्यूटी मेले के दौरान नदी घाटों को साफ स्वच्छ करने मे लगाई गई है ।

यह भी पढ़े : 21 लाख दीपों से जगमग होगी अवधपुरी, फिर बनेगा रिकार्ड

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0