डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग की बताई उपलब्धियां
डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने जानकारी देते हुए बताया कि महत्वाकांक्षी जनपद चित्रकूट में बेसिक शिक्षा विभाग...

देश में जिले का टाप-10 में स्थान आने पर सीएम ने एक्स अकाउंट में किया उल्लेख
चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने जानकारी देते हुए बताया कि महत्वाकांक्षी जनपद चित्रकूट में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय, सहायता प्राप्त, मदरसा, माध्यमिक, समाज कल्याण, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस, जूता मोजा, स्वेटर, स्कूल बैग, स्टेशनरी आदि के लिये डीबीटी के माध्यम से धनराशि अभिभावकों के खातों में स्थानान्तरित की जाती है। शैक्षिक सत्र 2025-26 में 45700 छात्र-छात्राओं को धनराशि स्थानान्तरित की कार्यवाही की जा रही है। जनपद के 1299 विद्यालय मिड डे मील योजना से आच्छादित हैं। जनपद में अध्ययनरत 144717 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित कर दी गयी हैं। शेष कक्षा 1 से 3 तक की पाठ्य पुस्तको के वितरण की कार्यवाही की जा रही है। 850 विद्यालय स्मार्ट क्लास से आच्छादित हो गये हैं। जिससे अध्ययनरत बच्चों को स्मार्ट क्लास का लाभ प्राप्त हो रहा है। जनपद में 4 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है। जिसमें 522 छात्रायें अध्ययनरत है। 4 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय उच्चीकृत किये गये है। जिसमें से 2 कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की कक्षायें संचालित है। चार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय स्मार्ट क्लास से आच्छादित हैं। 240 मान्यता प्राप्त विद्यालयों में आरटीई के तहत अलाभित एवं दुर्बल वर्ग के 330 बच्चों का निःशुल्क प्रवेश कराया गया है। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत जनपद के कुल 1262 विद्यालयों के सापेक्ष 1187 विद्यालय 19 पैरामीटर्स से संतृप्त हैं जो 94 प्रतिशत है। बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन प्राप्त किया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 33 बच्चे, अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 7 बच्चे, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में 93 बच्चे तथा इंस्पायर्ड अवार्ड में 40 बच्चे परीक्षा में सफल हुए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में जनपद चित्रकूट देश की टॉप टेन सूची में शामिल होने पर मुख्यमुत्री ने अपने ट्वीटर अकाउंट में इस उपलब्धि का उल्लेख कर प्रसन्नता जताया है।
What's Your Reaction?






