चित्रकूट : डीएम ने परिनिर्वाण दिवस पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कलेक्ट्रेट सभागार...

Dec 6, 2023 - 23:07
Dec 6, 2023 - 23:09
 0  7
चित्रकूट : डीएम ने परिनिर्वाण दिवस पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

बोले, बाबा साहब ने समाज व धर्म को एक साथ पिरोया

चित्रकूट। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कलेक्ट्रेट सभागार में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने अपने जीवन में कठिनाइयों से सामना करते हुए सामाजिक लड़ाई लड़ी। वह अपनी शिक्षा ग्रहण करने के बाद देश लौटे एवं देश में संविधान बनाने का अवसर मिला। देश में विभिन्न जाति, धर्म के अनुयायियों के अनुरूप संविधान का निर्माण किया। जिससे आज देश प्रगति पर है। उन्होंने विभिन्न समाज व धर्म को एक साथ भी पिरोने का कार्य किया। कहा कि उनके आदर्शों को अपने जीवन में पालन करना चाहिए।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : भुगतना ही पड़ता है अच्छे और बुरे कर्मो का फल : बलुआ महाराज

इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनय दीक्षित, जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, अभिविहित अधिकारी सीआर प्रजापति सहित कोषागार एवं कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश को वन्यजीव पर्यटन के लिए मिला 'सैंक्चुअरी एशिया अवॉर्ड'

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0