डीएम ने निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं, दिए निर्देश
डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने माघ पूर्णिमा, महाकुंभ प्रयागराज मेले को देखते हुए आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं...

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने माघ पूर्णिमा, महाकुंभ प्रयागराज मेले को देखते हुए आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ड्यूटी में लगे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि किसी प्रकार की समस्या श्रद्धालुओं को नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देश दिए कि रामघाट परिक्रमा मार्ग पर साफ सफाई बनी रहे। सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को भी निर्देशित किया कि सतर्क होकर ड्यूटी करें। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि मंदाकिनी नदी में बैरिकेडिंग के साथ ही पोस्टर लगवाएं। जिससे श्रद्धालु अंदर न जाने पाए। इस अवसर पर एडीएम उमेश चंद्र निगम, ईओ लालजी यादव आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






