डीएम-एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया...

Apr 29, 2025 - 10:00
Apr 29, 2025 - 10:00
 0  1
डीएम-एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

सुरक्षा इंतजाम चुस्त दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महिला बैरक, अस्पताल वार्ड, पाकशाला की व्यवस्था देखी।

जिलाधिकारी ने महिला बैरक का निरीक्षण के दौरान निरुद्ध महिला कैदियों व उनके बच्चे से खानपान व समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जेलर संतोष कुमार वर्मा को निर्देशित किया कि बच्चों को खेलने के लिए खिलौना व संबंधित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। तत्पश्चात उन्होंने अस्पताल वार्ड का निरीक्षण कर निरुद्ध कैदियों से स्वास्थ्य लाभ व समस्याओं के बारे में पूछा। संबंधित को निर्देशित किया कि कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहें। जिलाधिकारी ने जेलर को निर्देशित किया कि कैम्पस में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहनी चाहिए। खराब होने की स्थिति में तत्काल बदले एवं सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाये। पाकशाला का निरीक्षण के दौरान जेलर को निर्देशित किया कि कैदियों को भोजन, नाश्ता प्रतिदिन मीनू के अनुसार दिया जाए। इसमें कोई अनियमितता नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा की पाकशाला में साफ सफाई बनी रहे। जेलर से ड्यूटी व कैदियों की संख्या के बारे में जानकारी ली। कहा कि दिन रात जो सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है वह आवश्यकता अनुसार एवं शासन की गाइड लाइन के अनुसार होनी चाहिए। तटस्थ रहकर सुरक्षा कर्मि ड्यूटी करें। जेलर ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वर्तमान में 599 कैदी जिला कारागार में है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा में लगे सभी सुरक्षा कर्मी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें। किसी प्रकार की कोताही न बरतें। निरीक्षण के दौरान जेलर संतोष कुमार वर्मा, उपकारापाल रजनीश कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा विकास सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0