आरसी के बावजूद ऋण अदा नहीं करने वालों पर होगी कुर्की की कार्रवाई

इंडियन बैंक ने 23 सौ बकाएदारों से 212 करोड़ रुपये की ऋण वसूली को कमर कस ली है। बैंक ने उन सभी बकायेदारों...

आरसी के बावजूद ऋण अदा नहीं करने वालों पर होगी कुर्की की कार्रवाई

इंडियन बैंक ने 23 सौ बकाएदारों की जारी की आरसी

प्रशासन संग बैंक ने ऋण वसूली को लेकर शुरू की सख्ती

चित्रकूट। इंडियन बैंक ने 23 सौ बकाएदारों से 212 करोड़ रुपये की ऋण वसूली को कमर कस ली है। बैंक ने उन सभी बकायेदारों को आरसी जारी की है जो ऋण चुकाने में जानबूझ कर आनाकानी कर रहें हैं। इसी क्रम में राजस्व विभाग और बैंक अधिकारी फील्ड पर उतरने लगे हैं। वसूली के नाम पर आनाकानी करने वालों की कुर्की की भी तैयारी तेज हो गई है। 

अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा ने बताया कि जिले में फंसे कर्जों की स्थिति चिंताजनक है और मानक से काफी ऊपर है। जिसको लेकर रिजर्व बैंक द्वारा भी लगातार सख्ती की जा रही है। अकेले इंडियन बैंक में ही 23 सौ बकाएदारों के ऊपर करीब 212 करोड़ रुपया बकाया है। सभी खाते एनपीए हो चुके हैं। आरसी जारी होने के बाद बकाया अदा न करने पर कुर्की की कार्रवाई होगी। इंडियन बैंक शाखा कर्वी के प्रबंधक मनोज कुमार, तरौंहा के प्रबंधक सौरभ गुप्ता एवं क्षेत्रीय अमीन की मौजूदगी में ग्राम सिद्धपुर में वसूली की कार्यवाही की गई। तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने बकाएदारों को यथाशीघ्र अपना ऋण अदा करने एवं अन्यथा की स्थिति में सख्त कार्यवाही के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0