महाकुंभ को लेकर आयुक्त, डीआईजी, डीएम, एसपी ने निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने डीएम व एसपी के साथ महाकुंभ की तैयारी के सम्बन्ध में गोस्वामी तुलसीदास मंदिर का भ्रमण कर...

Dec 16, 2024 - 10:20
Dec 16, 2024 - 10:27
 0  1
महाकुंभ को लेकर आयुक्त, डीआईजी, डीएम, एसपी ने निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

तुलसी घाट और मार्गों का लिया जायजा

चित्रकूट। मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने डीएम व एसपी के साथ महाकुंभ की तैयारी के सम्बन्ध में गोस्वामी तुलसीदास मंदिर का भ्रमण कर जायजा लिया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : दृष्टि दिव्यांग बालिकाओं को किया गया प्रशिक्षित

आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह व जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने महाकुंभ की तैयारी के सम्बन्ध में यमुना नदी तट पर स्थित गोस्वामी तुसलीदास घाट का निरीक्षण किया। आयुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं के स्नान करने को बैरकेडिंग लगाये। ताकि श्रद्धालुओं सुगमता से स्नान कर पूजापाठ कर सकें। थाना राजापुर क्षेत्र के बाजपेयी चौराहा व अन्य रास्तों का भ्रमण कर यातायात को सुगम बनाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को रूट डायवर्जन करने के निर्देश क्षेत्राधिकारी राजापुर को दिए। उन्होंने राजापुर बाजपेई चौराहे पर बनाए गए होर्डिंग एरिया का भी निरीक्षण किया। कहा कि होर्डिंग एरिया में पानी, मोबाइल टॉयलेट, प्रकाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराए। इस दौरान सीओ राजापुर जयकरन सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज कुमार, पीआरओ प्रवीण सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : बाँदा : धमाके से इलाका थर्राया, दुकानदार के उड़ गए चीथड़े

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0