धमाके से इलाका थर्राया, दुकानदार के उड़ गए चीथड़े

खेत की जोताई करने के लिए ट्रैक्टर ट्राली के टायरों में हवा भरते समय कंप्रेसर की टंकी फट गई।इससे दुकानदार की मौत हो गई। जोरदार धमाके की आवाज से आसपास का इलाका थर्रा उठा। टंकी के..

धमाके से इलाका थर्राया, दुकानदार के उड़ गए चीथड़े

बांदा, खेत की जोताई करने के लिए ट्रैक्टर ट्राली के टायरों में हवा भरते समय कंप्रेसर की टंकी फट गई।इससे दुकानदार की मौत हो गई। जोरदार धमाके की आवाज से आसपास का इलाका थर्रा उठा। टंकी के टुकड़े काफी दूर तक उछले। हादसे को लेकर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मृतक को घटनास्थल से बाहर निकाला तो शरीर के कई जगह से चीथड़े मिले।

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंडरी निवासी किसान गंगा यादव (80) मुख्य रोड किनारे पंचर की दुकान करने के साथ किसानी करते थे। शनिवार शाम वह अपने ट्रैक्टर से खेत जोतने जा रहे थे। हवा न होने से वह अपनी दुकान में ट्रैक्टर रोकर ट्राली के पहियों में हवा भरने लगे। टंकी से हवा खोली लेकिन उससे एयर नहीं निकल रही थी। इससे वह टंकी के पास पहुंचकर उसे सही करने लगे। इसी बीच कंप्रेसर की टंकी जोरदार आवाज के साथ फट गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो कर बेहोश हो गए। उनके दोनों पैर जगह-जगह फट गए। सीने व शरीर में अन्य जगह जख्म हो गए।

धमाके की आवाज सुनकर आसपास की लोग मौके पर पहुंचे। इससे वहां भीड़ लग गई। पुलिस व परिजन उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे। इसी बीच तिंदवारी के पास किसान की मौत हो गई। मृतक किसान की पत्नी सावित्री का रो- रो कर बुरा हाल है। उनके तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं। इस बारे में बबेरू कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि हादसे में किसान की मौत होने की कागजी कार्रवाई की गई है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
1
angry
0
sad
3
wow
0